खबर शहर , रोका गया ट्रेनों का संचालन: रेलवे ट्रैक की मिट्टी खिसकी… डीएमयू फतेहाबाद से वापस लौटाई गई; देख लें रूट चार्ट – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में बारिश के कारण इटावा-भांडई रूट पर बाह से . रेलवे ट्रैक के नीचे पांच जगह मिट्टी खिसक गई। इससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। आगरा से इटावा जाने वाली डीएमयू फतेहाबाद में रोक दी गई। वहीं, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन का रूट बदल दिया गया। इसे टूंडला जंक्शन के रास्ते भेजा गया। रेल ट्रैक ठप होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लगातार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक से मिट्टी के कटान के कारण आगरा कैंट से इटावा के बीच संचालित डीएमयू को फतेहाबाद में रोक दिया गया। यहां ट्रेन 5:32 पर फतेहाबाद स्टेशन पर पहुंची। यहां ट्रेन रोके जाने से यात्रियों को स्टेशन पर बारिश में परेशान होना पड़ा। वह बस मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
डीएमयू को फतेहाबाद रेलवे स्टेशन से आगरा के लिए वापस कर दिया गया। प्रयागराज से बीकानेर जाने वाली प्रयागराज बीकानेर ट्रेन को टूंडला होकर गुजारा गया। ट्रेन यात्री अमित कुमार ने बताया कि आगरा कैंट से उदी मोड़ जाने के लिए शाम 4 बजे डीएमयू ट्रेन में बैठे थे, पर फतेहाबाद पर ही उतार दिया गया।