खबर शहर , Agra News: पर्यटक केंद्र में टपका पानी… तो शौचालय की गिरी छत, पर्यटक न होने से हादसा टला – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम में बुधवार को शौचालय की छत गिर पड़ी। गनीमत रही कोई पर्यटक शौचालय में नहीं था। वरना, सिर में चोट लग सकती थी। वहीं पर्यटन केंद्र में पानी टपकता रहा।
शिल्पग्राम में छह माह पहले 9.20 लाख की लागत से बने पर्यटक सुविधा केंद्र की छत से दिनभर पानी टपकता रहा। शिल्पग्राम में रोज हजारों पर्यटक आते हैं। गाइड व अन्य सुविधा केंद्र बने हुए हैं। 9.20 लाख से मार्च में एडीए ने एक पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया था।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने फीता काटा था। छह माह में दूसरी बार सुविधा केंद्र की छत क्षतिग्रस्त हो गई। दिनभर पानी टपकता रहा। कोई पर्यटक नहीं आया। वहीं, पर्यटकों के लिए बने शौचालय की छत गिर पड़ी। बड़ा हादसा टल गया।