देश – प्रोफेशनल क्रिएटिव्स को ये Best Laptops Under 40000 आते हैं बेहद पसंद, टॉप परफॉर्मेंस के साथ मिलती है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी #INA
Best Laptops Under 40000: अगर आप भी बेस्ट फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 40 हजार रुपये से कम कीमत के लैपटॉप की तलाश कर रहें है, तो आप सही जगह पर है. हम यहां आपको मार्केट में मौजूद ऐसे लैपटॉप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनको आप 40 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते है. इन लैपटॉप्स की कीमत जरूर कम है, लेकिन इसमें आपको सभी लेटेस्ट फीचर मिल रहें है. ऐसे में अगर आप भी अपने पूराने लैपटॉप से बोर हो गए है, और अब आपको एक नया लैपटॉप खरीदना है. जिसमें आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बड़ी स्क्रीन साइज और धांसू बैटरी बैकअप मिल सके, तो आप हमारी इस लिस्ट के किसी भी लैपटॉप का चयन कर सकते है. इन सब में आपको हाई-एंड टेक्नोलॉजी के साथ सभी लेटेस्ट फीचर मिल रहें है.
बता दें कि इस समय बाजार में अपग्रेड टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस वाले न्यू ऐज लैपटॉप की बड़ी रेंज मौजूद है. इसमें आपको कई बड़े ब्रांड के लैपटॉप मिल रहें है. इन ब्रांड के टॉप लैपटॉप मॉडल को भी आप 40000 से कम कीमत में खरीद सकते है. इस लिस्ट में हमने एचपी, आसुस, डेल, लेनोवो और एसर जैसे टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप को शामिल किया है. इनमें आपको दमदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिलेगा. इस लैपटॉप्स की खास बात यह है कि इनको आप इनडोर और आउटडोर कहीं भी स्मूथली इस्तेमाल कर सकते है. ये प्रिमियम ब्रांड्स के Best laptop under 40000 in india है, जो पढ़ाई करने वाले बच्चों से लेकर प्रोफेशनल्स तक की पहली पसंद है.
Best Laptops Under 40000 में क्या है खास?
इन लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि ये आपके बजट में बिल्कुल फीट बैठ रहें है. इन लैपटॉप को आप ऑफिस वर्क या फिर पढ़ाई के लिए भी यूज कर सकते है. इसमे आपको बढ़िया स्टोरेज कैपेसिटी, लांग लास्टिंग बैटरी के साथ थिन एंड लाइट डिजाइन मिलता है. जिससे स्टूडेंट्स इन्हें आसानी से कॉलेज ले जा सकते हैं. और प्रोफेशनल्स ऑफिस वर्क के लिए इन लैपटॉप को यूज कर सकते हैं. इस लिस्ट में हमने 12th जेनरेशन वाले इंटेल कोर आई5 और आई3 प्रोसेसर वाले लैपटॉप को शामिल किया है. ये सभी Best Laptops Under 40K में आपको फास्ट वर्किंग स्पीड, अल्ट्रा स्लिम स्क्रीन और लम्बे समय तक चलने वाली नॉन-स्टॉप बैटरी लाइफ मिल रही है. इस लिस्ट से आप अपने लिए बेस्ट लैपटॉप चुन सकते है.
1. HP Laptop 15
यह हमारी लिस्ट का पहला लैपटॉप है. इसमें आपको 1920 x 1080 पिक्सल रेज़ल्यूशन के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह लैपटॉप स्टूडेंट्स और ऑफिस में करने वालों के लिए एक बेस्ट विकल्प है. इस लैपटॉप में आप बढ़िया क्वालिटी में मूवी देख सकते है. कंपनी ने इस लैपटॉप को स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ पतला और वजन में बेहद हल्का बनाया है. इसमें आपको डुअल स्पीकर और AMD Radeon ग्राफिक मिल रहा है. यह लैपटॉप विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह लैपटॉप 12th जनरेशन इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इस लैपटॉप का वजन 1.69 किलोग्राम है. यह बेस्ट Laptops For Students में से एक है. जिसमें आप वीडियो या ग्राफिक्स आसानी से रेंडर कर सकते है. यह लैपटॉप मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ रहा है. जिससे आप दूसरी डिवाइसेज भी इससे कनेक्ट कर सकते है. यह लैपटॉप 720P HD कैमरा के साथ आता है. इस लैपटॉप से आप मल्टीटास्किंग कर सकते है. HP Laptop 15 Price:
2. ASUS Vivobook 14
यह लैपटॉप 12th जनरेशन इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर के साथ आ रहा है. यह लैपटॉप गेमिंग लवर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन है. इसमें आपको 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 1920 x 1080 पिक्सल रेज़ल्यूशन वाला 14.0 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. इस लैपटॉप में आपको 8GB का रैम और 512GB का SSD ऑप्शन मिल रहा है. सेफ्टी के लिए कंपनी लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है. यह काफी लाइटवेट बॉडी के साथ आ रहा है. जिसे आप ट्रेवलिंग में भी कैरी कर सकते हैं. इस लैपटॉप में कंपनी आपको बड़ी बैटरी दे रही है, जो 6 घंटे तक काम करने की क्षमता देती. यह लैपटॉप केवल पावरफुल ही नही बल्कि डिज़ाइन में भी शानदार है. ASUS Vivobook 14: 34,990
3. Dell [Smartchoice]15
इस Laptops For Students में 12Th जनरेशन के साथ इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस लैपटॉप में ब्लूटूथ और Wifi दे रही है. इस लैपटॉप की मैक्सिमम प्रोसेसिंग स्पीड 4.40 GHz तक है. इस लैपटॉप में आपको 8GB DDR4 रैम मिल रही है. जिसे आप 16GB तक अपग्रेड कर सकते है. लैपटॉप में आपको 512GB SSD स्टोरेज भी मिल रहा है. इस लैपटॉप में आपको इंटीग्रेटेड ऑनबोर्ड ग्राफिक्स मिल रहा है. इस लैपटॉप में बड़े कीबोर्ड के कारण टाइपिंग आराम से की जा सकती है. इस लैपटॉम में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच की स्क्रीन मिल रही है. इस स्क्रीन 250 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आ रही है. इसमें आपको कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल रहे है. यह लैपटॉप भी विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 10 घंटे तक की बैटरा लाइफ दे सकता है. Dell [Smartchoice]15 Price: 35,990
4. Acer Aspire Lite
इस Best Laptops Under 40000 में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस मिल सकती है. यह एएम़डी रायजे़न 5 5500U प्रोसेसर वाला लैपटॉप है. इसका थिन और लाइटवेट वर्जन आपको ट्रेवलिंग और डेली ऑफिस के लिए बढ़िया ऑप्शन है. इस लैपटॉप में आप हाई लेवल गेम खेल सकते है. इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस वाला डुअल स्पीकर मिल रहा है. जो आपके मनोरंजन का मजा दोगुना कर देगा. इसमें आपको 16 जीबी रैम मेमोरी के साथ 512 जीबी का हार्ड डिस्क मिल रहा है. इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले मिल रहा है. यह लैपटॉप Amd B560 चिपसेट के साथ आ रहा है. यह लैपटॉप भी विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में आपको USB 3.2 Gen 1, USB 2.0, USB 3.2 Gen 2 (टाइप C) और DC-in जैक जैसे पोर्ट्स मिल रहा है. जिससे आप आसानी से कई डिवाइसेस कनेक्ट कर सकते हैं. Acer Aspire Lite Price: 34,990
5. Lenovo V14 G3 Laptop
यह लैपटॉप 12th जनरेशन के साथ इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. यह लैपटॉप डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें आपको 1920×1080 पिक्सल रेज़ल्यूशन के साथ 14.1 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 250 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस Best laptop under 40000 in india में आपको लैपटॉप डॉल्बी ऑडियो मिल रहा है. इसमें कंपनी 720p का कैमरा भी दे रही है. इसका डिजाइन थिन और लाइटवेट है जिससे इसे लैपटॉप को आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है. इस लैपटॉप में कंपनी 42 वाट घंटे वाली बैटरी दे रही है. इसको आप 9 घंटे तक आप नॉन स्टॉप चला सकते है. इसमें आपको कई स्मार्ट लर्निंग फीचर्स भी मिल रहें है. Lenovo V14 G3 Laptop Price: 36,870
यह भी पढ़ें: कोडिंग या फिर बेसिक वर्क के लिए Best Laptops Under 50000 रेंज के ये लैपटॉप हैं कारगर, सस्ते दाम में करें ऑर्डर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.