खबर शहर , India-Bangladesh Test Match: दो दिन में ऑनलाइन बिक गए एक हजार टिकट, कीमत दस लाख रुपये से अधिक – INA

ग्रीनपार्क की सी-बालकनी व सी-स्टॉल में क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने का काम गुरुवार से शुरू हो गया। एचबीटीयू के सिविल इंजीनियरों के साथ ही बनारस से आए इंजीनियरों की देखरेख में यह काम 22 सितंबर को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एचबीटीयू की टीम अपनी रिपोर्ट देगी, जिसमें पूरी दर्शक क्षमता तय हो जाएगी। फिलहाल दो दिन में एक हजार टिकट बिक चुके हैं, इनकी कीमत दस लाख रुपये से अधिक है।

सी-बालकनी व सी-स्टॉल के क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने के लिए एचबीटीयू की टीम के साथ ही बनारस से आए इंजीनियरों ने रेट्रो फिटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर काम प्रारंभ किया। निर्माण में टीम कार्बन फाइबर प्रबलित पॉलिमर (सीएफआरपी) पदार्थ का इस्तेमाल कर रही है। यह पदार्थ बीम को मजबूती प्रदान करने का काम करता है। इसके अलावा टीम यूनिडायरेक्शनल कार्बन फाइबर स्ट्रिप का भी इस्तेमाल करेगी, ताकि दीर्घाओं को पूर्ण रूप से मजबूती दी जा सके।


वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर के मुताबिक विशेष टीम ने गैलरी और स्टाल में चिह्नित स्थान पर विशेष पदार्थ को इंजेक्शन के माध्यम से भवन निर्माण सामग्री के साथ भरना प्रारंभ कर दिया है। इससे दरारों को जल्द भर लिया जाएगा और दर्शक क्षमता में करीब 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि 22 तारीख को कार्य खत्म होने व रिपोर्ट मिलने के साथ ही स्टेडियम की फाइनल दर्शक क्षमता की घोषणा कर दी जाएगी।


ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 24 से, अलग-अलग जगह बनेंगे काउंटर
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए दो दिन में एक हजार टिकट बिक चुके हैं। इन टिकटों की कीमत दस लाख रुपए से अधिक है। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री की शुरुआत 17 सितंबर की शाम से हुई थी। इससे साफ है कि तीन साल बाद ग्रीनपार्क में हो रहे टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। इसके अलावा ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 24 सितंबर से शुरू की जाएगी, इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में काउंटर बनाए जाएंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button