खबर शहर , India-Bangladesh Test Match: दो दिन में ऑनलाइन बिक गए एक हजार टिकट, कीमत दस लाख रुपये से अधिक – INA
ग्रीनपार्क की सी-बालकनी व सी-स्टॉल में क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने का काम गुरुवार से शुरू हो गया। एचबीटीयू के सिविल इंजीनियरों के साथ ही बनारस से आए इंजीनियरों की देखरेख में यह काम 22 सितंबर को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एचबीटीयू की टीम अपनी रिपोर्ट देगी, जिसमें पूरी दर्शक क्षमता तय हो जाएगी। फिलहाल दो दिन में एक हजार टिकट बिक चुके हैं, इनकी कीमत दस लाख रुपये से अधिक है।
सी-बालकनी व सी-स्टॉल के क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने के लिए एचबीटीयू की टीम के साथ ही बनारस से आए इंजीनियरों ने रेट्रो फिटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर काम प्रारंभ किया। निर्माण में टीम कार्बन फाइबर प्रबलित पॉलिमर (सीएफआरपी) पदार्थ का इस्तेमाल कर रही है। यह पदार्थ बीम को मजबूती प्रदान करने का काम करता है। इसके अलावा टीम यूनिडायरेक्शनल कार्बन फाइबर स्ट्रिप का भी इस्तेमाल करेगी, ताकि दीर्घाओं को पूर्ण रूप से मजबूती दी जा सके।