यूपी – Hathras News: पानी निकासी को हो रही नाला खोदाई, गिरे मकान व दुकान, ग्रामीणों ने किया हंगामा – INA

हसायन क्षेत्र के गांव हरीनगर छीतूपुर में गांव के बीच आबादी के पानी की निकासी के लिए नाला खोदाई का कार्य कराया जा रहा है। 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत में जेसीबी से मिट्टी की खोदाई के दौरान एक मकान की दीवार गिर गई तो दूसरा मकान पूरी तरह गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं रही। 

ग्राम प्रधान जय देवी नायक ने एसडीएम के निर्देश पर इस नाले की खोदाई का कार्य शुरू कराया है। 18 अक्टूबर को खोदाई के दौरान गांव छीतूपूर हरीनगर निवासी धर्मेंद्र व जितेंद्र पुत्रगण ओमप्रकाश के मकान की दीवार गिर गई, जबकि पड़ोस में रहने वाली प्रेमवती पत्नी छत्रपाल सिंह कश्यप का मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। 
छीतूपुर हरीनगर में नाला निर्माण के दौरान मिट्टी निकालने के दौरान गिरी धर्वेन्द्र जितेन्द्र के मकान की दीवार

ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह नायक ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह नायक ने बताया कि मकान की दीवार में बारिश का पानी भरने से सीलन आ गई थी, जबकि महिला के मकान की नींव में पानी भर गया था। इस कारण यह भवन गिरे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button