यूपी – Moradabad Accident: हाईवे पर ट्रक में पीछे से घुसी कार…सुपरवाइजर की मौत, भीषण हादसे में तीन लोग घायल – INA
मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात ट्रक में पीछे से कार जा घुसी। इस भीषण हादसे में एक्सपोर्ट फर्म के सुपरवाइजर की मौत हो गई जबकि कार चालक समेत तीन लोग घायल हुए है जिनमें घायल चालक की हालत नाजुक बताई गई है।
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पचपेड़ा निवासी असरू उर्फ सैफुल रहमान (40) मुरादाबाद शहर के कटघर थाना क्षेत्र में ही स्थित एक निर्यात फर्म में सुपरवाइजर थे।
परिजनों ने बताया कि सैफुल रहमान मंगलवार शाम को कुंदरकी में अपने दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने के लिए गए थे, उनके साथ में तीन दोस्त भी थे। रात 12 बजे शादी में शामिल होने के बाद कार से चारों दोस्त मुरादाबाद लौट रहे थे।
जब इनकी कार मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे पर नानपुर की पुलिया के पास पहुंची तो कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस भीषण हादसे में सुपरवाइजर असरू उर्फ सैफुल रहमान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के परखच्चों के बीच फंसे चालक और सुपरवाइजर को बमुश्किल बाहर निकाला लेकिन सुपरवाइजर की मौत हो चुकी थी पुलिस ने तत्काल ही घायल नूरूल हसन, नदीम और नदीम अहमद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन सांई अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कटघर क्षेत्र के लाजपतनगर निवासी कार चला रहे घायल नूरूल हसन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
भीषण हादसे के चलते हाईवे पर जाम लग गया जिसकी वजह से वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिए गए है और पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार में . बैठे थे सैफुल रहमान
शादी समारोह में लौटते समय सैंट्रो कार के अगले हिस्से में मृतक सुपरवाइजर सैफुल रहमान में बैठे थे जबकि कार को नूरूल हसन चला रहे थे जिनकी ही कार बताई गई है। ट्रक में जब पीछे से कार घुसी तो कार का अगला नीचे दबे गए जिसकी वजह से सैफुल रहमान के सिर में शरीर में गंभीर चोटें आई और तत्काल की जान चली गई।
बताते है कि कार के परखच्चों के बीच से सैफुल रहमान के शव को और घायल नूरूल हसन को बामुश्किल बाहर निकाला जा सका। इसमें पुलिस की ग्रामीणों ने भी मदद की।
भीषण हादसे की सूचना पर परिजन में मचा चीत्कार
सड़क हादसे में सुपरवाइजर सैफुल रहमान की मौत की सूचना पर परिजनों में चीत्कार मच गया। सुपरवाइजर की पत्नी तबस्सुम जहां के अलावा उनकी दो बेटियां और एक बेटा भी गम से बेहाल हो गए। मृतक सुपरवाइजर अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और व्यवहार कुशल भी थे जिनकी आकस्मिक मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।