यूपी – Ballia News: कानूनगो और लेखपाल का 10 हजार घूस लेते वीडियो वायरल, चपरासी के लिए भी मांगे रुपये – INA
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोशल मीडिया पर कानूनगो व लेखपाल का दस हजार रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो सदर तहसील का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है। वीडियो में देखा जा रहा कि तीन लोग टेबल पर बैठे हुए हैं। सामने कुर्सी पर बैठा व्यक्ति जिसे कानूनगो कहा जा रहा है। यहां लेखपाल व कानूनगों को एक साथ हस्ताक्षर करने के बदले दस हजार रुपये की मांग की जा रही है। सामने वाला व्यक्ति पॉकेट से 500- 500 सौ की बीस नोट गिन कर कानूनगो को देते हुए गोड लागने की बात कहते हुए फाइल चपरासी से भेजने को कहता है।
इस पर कानूनगों चापरासी के लिए पांच सौ रुपये मांगते हैं। उक्त व्यक्ति पर्स से पांच सौ की नोट निकाल कर कानूनगो को देता है। वीडियो में कानूनगो सभी पैसों को कागज में लपेटते हुए दिखाई देते हैं।
वीडियो में पैसा लेने वाले व्यक्ति को कानूनगो व बगल में बैठे व्यक्ति को लेखपाल बताया जा रहा है। इस बाबत एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने कहा कि इस तरह का कोई वीडियो संज्ञान में नहीं है। अगर इस तरह का कोई वीडियो आता है तो जांच करवाने के बाद विभागीय कार्रवाई तय है।
तहसील में हर काम के बदले राजस्वकर्मी पर घूस वसूलने का आरोप