देश – ‘जितनी बड़ी आपकी कार है, उतने बड़े घर में मेरी मां रहती है’, पीएम मोदी के जवाब से भावुक हो गए थे ओबामा #INA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं. वे तीन दिन यहीं रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे के बीच भारत के पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने एक किस्सा साझा किया. विनय क्वात्रा ने बताया कि कैसे पीएम मोदी ने अपनी सहजता और ईमानदारी की मदद से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को अपना मुरीद बना लिया था.
पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा: चुनाव में नेताओं को साधे रखना कांग्रेस की बड़ी चुनौती, सैलजा के नाराज होने से दलित वोटों पर हो सकता असर
अमेरिका में भारत के राजदूत क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी के चरित्र में ईमानदारी है, जो हमेशा उनकी बातों में झलकती है. विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी से जुड़ी एक घटना को याद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर थे. बराक ओबामा उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति थे. दोनों नेताओं ने मुलाकात की. औपचारिक वार्ता जब खत्म हुई तो दोनों नेता दो किलोमीटर दूर स्थित मार्टिन लूथर किंग स्मारक जा रहे थे. पीएम मोदी भी ओबामा की लिमोजिन कार में सवार थे.
पढ़ें पूरी खबर- Sri Lanka Election: श्रीलंका में आज राष्ट्रपति चुनाव, एक भी महिला उम्मीदवार नहीं, 17 मिलियन मतदाता डालेंगे वोट
ओबामा ने परिवार के बारे में पूछा
क्वात्रा ने आगे बताया कि बतौर पीएम मोदी के अनुवादक वह भी कार में ही मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी से ओबामा ने उनके परिवार के बारे में बात की. ओबामा ने पीएम मोदी से उनकी मां के बारे में पूछा कि आपकी मां कहां रहती हैं. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हंसते हुए कहा कि मैं आपको बताऊंगा तो आप शायद से विश्वास न करें. लेकिन सच्चाई यह है कि जितनी बड़ी आपकी कार है, उतने ही बड़े घर में मेरी मां रहती हैं.
पढ़ें पूरी खबर- SC: सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, अपीलकर्ता बोला- मैंने अपील ही नहीं की, पढ़ें पूरा मामला
पीएम मोदी ने काफी संघर्ष किया
क्वात्रा का कहना है कि पीएम मोदी के जवाब से ओबामा हैरान रह गए, उन्हें पीएम मोदी के जवाब में सच्चाई दिखाई दी. उस वक्त ओबामा को एहसास हुआ कि इस प्रधानमंत्री ने अपने जीवन में काफी अधिक संघर्ष किया है. क्वात्रा ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि उस बातचीत के बाद बराक ओबामा और पीएम मोदी के बीच जो जुड़ाव उस दिन हुआ, वह ईमानदारी के आधार पर हुआ था.
पढ़ें पूरी खबर- Delhi CM: इस दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, जानें कब और कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.