यूपी – यूपी उपचुनाव: अमेठी सांसद बोले- इंडिया गठबंधन आगे, वोट नहीं बंटेगा तो कहीं नहीं दिखेगी भाजपा – INA

वोट बंटेगा नहीं तो बीजेपी कहीं दिखेगी नहीं। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अच्छी स्थिति में हैं। वायनाड में वोटिंग परसेंट भले ही कम हुआ हो लेकिन लीड हमारी सबसे अधिक होगी। झारखंड में हमारा गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा। उपचुनाव को सामान्य चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए। ये बातें संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए संजय गांधी अस्पताल में प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कही।

उन्होंने झांसी में हुई घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह बड़ी लापरवाही है। अगर वहां शार्ट सर्किट से घटना हुई है तो अग्निशमन यंत्र और स्प्रिंकलर होने चाहिए थे। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सिर्फ जुमलेबाजी के नारे दिए जाते हैं। आज बेरोजगारी, महंगाई, किसानों, मजदूरों और नौजवानों पर बात नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव: सपा ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बुर्का उठाकर डराती है, पुलिस न जांचें आईकार्ड
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव: पुलिस पर भड़के सपा सांसद लालजी वर्मा, अपनी सुरक्षा कर दी वापस; बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा
सांसद ने जिले में डीएपी की समस्या को लेकर कहा कि अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर जनपद के डीएम को डीएपी की उपलब्धता के संबंध में पत्र लिखा था लेकिन अधिकारियों ने मांग के अनुरूप जिले में डीएपी उपलब्ध होने की रिपोर्ट दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर डीएपी उपलब्ध है तो किसान कतार में क्यों हैं, कहीं डीएपी नेपाल तो नहीं जा रही है, जैसे पहले हो चुका है। कहा कि इसका जवाब ब्यूरोक्रेसी को देना चाहिए। इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने होने वाली दिशा की बैठक पर कहा कि बैठक में पिछली कार्रवाई की समीक्षा होगी और नए प्रस्तावों पर विचार होंगे। साथ ही बैठक में डीएपी का भी मुद्दा उठाया जाएगा। कहा कि संजय गांधी अस्पताल जिले के साथ अन्य जनपदों के मरीजों को बेहतर सेवाएं दे रहा है। यहां पर अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी ओर से जो सहयोग होगा, वह करने का प्रयास करेंगे।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गौरीगंज के सेंभुई स्थित शिवमंगल तिवारी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद किशोरी लाल शर्मा शामिल हुए। उन्होंने ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी की भारत को एक अखंड सशक्त और मजबूत भारत बनाने में अग्रणी भूमिका रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button