यूपी- मेरठ में गिरा दो मंजिला मकान, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी – INA
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारी बारिश की चलते एक मकान भरभराकर गिर गया है. मकान के गिरने के वक्त कई लोग अंदर मौजूद थे. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे की सूचना दमकल और पुलिस को दी गई है जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीमें पहुंची हैं. फिलहाल मलबे में से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू टीमों के साथ लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में यह मकान गिरा है. मकान में 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मौके पर बचवाकर्मियों की टीमें पहुंच गई हैं. लोगों के निकालने के लिए मलबे को कटर से काटा जा रहा है. बचावकर्मियों के साथ मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद हैं और रेस्क्यू में हाथ बंटा रहे हैं. अभी तक किसी को निकाला नहीं जा सका है.
खबर अपडेट की जा रही है.
Source link