खबर शहर , UP News: एक हेक्टेयर में 30 करोड़ से बनेगा इंडोर स्टेडियम, तीन टेनिस; छह बैडमिंटन और दो स्क्वैश कोर्ट होंगे – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खेरिया मोड़ के समीप अजीत नगर में एक हेक्टेयर जमीन इंडोर स्टेडियम के लिए तय कर ली गई है। 30 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें 20 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी और 10 करोड़ रुपये आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से दिए जाएंगे। प्रस्ताव पास होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू होने के एक वर्ष में इंडोर स्टेडियम तैयार हो जाएगा।
शहर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग लंबे समय से हो रही है। जमीन के अभाव में यह फंसा था। अब आगरा स्मार्ट सिटी के तहत इंडोर स्टेडियम बनना तय हुआ है। खेरिया मोड़ के समीप अजीत नगर में एक हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। क्षमता एक हजार दर्शकों की होगी।