खबर शहर , UP News: राजमिस्त्री, टाइल्स और शटरिंग कारीगर…मथुरा से जाएंगे इस्राइल, ऐसे करें पंजीकरण – INA

इस्राइल में काम करने के इच्छुक निर्माण श्रमिकों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेन्डिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग करने वाले श्रमिक rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी सुगंधा जैन ने बताया कि इस्राइल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार और इजराइल सरकार के बीच करार हुआ है। इच्छुक श्रमिक सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उम्र सीमा 25-45 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदक के पास कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट होना चाहिए। संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन संबंधी प्री-स्क्रीनिंग की प्रक्रिया आईटीआई प्रधानाचार्य और जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसके बाद उत्तीर्ण श्रमिकों का आरपीएल प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले श्रमिकों के चयन के लिए इस्राइल की संस्था पीआईबीए द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट लिया जायेगा। उत्तीर्ण श्रमिकों के पुलिस वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए श्रमिक सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेंटर नंबर 155330 पर कॉल कर सकते हैं।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button