यूपी- UP: चलती बस को रुकवाया और कर लिया कंडक्डर को किडनैप, आखिर क्या है वजह? – INA

उत्तर प्रदेश के बरेली में डबल डेकर सवारी बस के कंडक्टर का कार सवार दबंगों ने अपहरण कर लिया. बस लखीमपुर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी इसी दौरान बस को हाइवे पर रुकवा कर 5 से 6 लोगों ने हेल्पर को पहले पीटा फिर कार में डालकर ले गए. उसके बाद सवारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और हेल्पर की तलाश शुरू कर दी है.

शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी. बस के हेल्पर इकबाल का आरोप है कि किसी व्यक्ति ने फोन किया और मीरगंज से पांच सवारी जाने की बात कही. उसके बाद देर रात बस को मीरगंज पहुंचने पर हाइवे पर रोका गया. जैसे ही बस रुकी उसके बाद कार से 5 से 6 लोग आए बस का दरवाजा खुलवाया. कार सवार लोगों ने बस में मौजूद मेरठ के रहने वाले कंडक्टर सोहेल से मारपीट शुरु कर दी. इतना ही नहीं कार सवारों ने कंडक्टर को बस से बाहर खींचा और कार में डालकर ले गए.

सवारी और हेल्पर ने जब विरोध किया तो उनसे भी गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद सवारियों में हड़कंप मच गया. सारी सवारियां बस से उतरकर हाइवे पर खड़ी हो गईं. रात में तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. इंस्पेक्टर कुमार बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली और तुरंत ही दूसरी बस से सवारियों को रवाना किया. पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की है. पुलिस फिलहाल कंडक्टर की तलाश में जुटे हैं.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बता दें कि कंडक्टर का अपहरण होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. रामपुर की तरफ टोल प्लाजा पर जाकर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी देखे. कार ने किसी टोल को क्रॉस नहीं किया है. पुलिस अंदाजा लगा रही है कि किसी दूसरे रूट से कंडक्टर को लेकर गए हैं. पुलिस का कहना है कि हेल्पर और कंडक्टर बस पर चलते हैं कहीं ना कहीं पहले कभी सवारी से कुछ विवाद हुआ होगा इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया है.

वहीं पूरे मामले में मीरगंज के इंस्पेक्टर कुमार बहादुर सिंह का कहना है कि जल्द ही कंडक्टर को बरामद कर लिया जाएगा. कई पुलिस की टीमें लगा दी गई है. कंडक्टर के पास जो मोबाइल नंबर है वह भी स्विच ऑफ जा रहा है उसे भी सर्वलांस पर लगा दिया गया है.


Source link

Back to top button