देश – Navratri Vehicle Purchase Muhurat: नवरात्रि 2024 में कार, बाइक और स्कूटर खरीदने के ये हैं शुभ मुहूर्त, अक्तूबर में हैं कुल 8 लकी दिन #INA

Navratri Vehicle Purchase Muhurat: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं. नए कपड़े, गहने, वाहन और घर जैसी कई  बड़ी चीज़ें इन दिनों खरीदी जाती हैं. अगर आप इस साल नवरात्रि में नया वाहन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अक्तूबर की लकी डेट्स भी जान लें. नवारात्रि समेत इस साल नई कार, स्कूटर या बाइक खरीदने के लिए सिर्फ 8 शुभ मुहूर्त मिलने वाले हैं. वैसे तो कहा जाता है कि नवरात्रि का हर दिन शुभ होता है लेकिन वाहन लोहा है और लोहे को शनि माना जाता है, ऐसे में अगर आप कुछ शुभ तिथि और मुहूर्त में इसकी खरीदारी करते हैं तो इससे आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं. अक्तूबर में वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त क्या हैं और खासकर नवरात्रि में आप कब अपने घर नया वाहन ला सकते हैं आइए जानते हैं. 

अक्टूबर में वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त (Vehicle Purchase Muhurat)

शारदीय नवरात्रि 3 अक्तूबर से शुरू हो रहे हैं और ये 12 अक्तूबर तक चलेंगे. इस साल नवरात्रि के शुभ दिनों में वाहन खरीदने के एक ही शुभ मुहूर्त है. 

अक्टूबर 7, 2024, सोमवार

मुहूर्त: 09:47 ए एम से 02:25 ए एम, अक्टूबर 08
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: पञ्चमी 

अक्टूबर 13, 2024, रविवार 

मुहूर्त: 06:21 ए एम से 06:21 ए एम, अक्टूबर 14
नक्षत्र: धनिष्ठा, शतभिषा
तिथि: दशमी, एकादशी 

अक्टूबर 14, 2024, सोमवार 

मुहूर्त: 06:21 ए एम से 06:41 ए एम
नक्षत्र: शतभिषा
तिथि: द्वादशी, एकादशी 

अक्टूबर 16, 2024, बुधवार 

मुहूर्त: 08:40 पी एम से 06:23 ए एम, अक्टूबर 17
नक्षत्र: रेवती
तिथि: पूर्णिमा

अक्टूबर 17, 2024, बृहस्पतिवार 

मुहूर्त: 06:23 ए एम से 04:20 पी एम
नक्षत्र: रेवती
तिथि: पूर्णिमा 

अक्टूबर 21, 2024, सोमवार 

मुहूर्त: 06:26 ए एम से 05:51 ए एम, अक्टूबर 22
नक्षत्र: मॄगशिरा
तिथि: पञ्चमी, षष्ठी 

अक्टूबर 24, 2024, बृहस्पतिवार 

मुहूर्त: 06:28 ए एम से 01:58 ए एम, अक्टूबर 25
नक्षत्र: पुष्य
तिथि: अष्टमी 

अक्टूबर 30, 2024, बुधवार 

मुहूर्त: 06:32 ए एम से 01:15 पी एम
नक्षत्र: हस्त
तिथि: त्रयोदशी 

तो आप अगर इस साल फेस्टिव सीजन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं तो अपनी पसंद का वाहन इन शुभ तिथियों पर अपने घर ला सकते हैं. आप कार, स्कूटर या बाइक जो भी वाहन खरीद रहे हैं अगर उसकी डिलिवरी आप इन तिथि के शुभ मुहूर्त में लेते हैं तो इससे आपके जीवन में तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button