यूपी – चाकू से गोदकर युवक की हत्या: परिजनों का सीओ दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन, पुलिस कर्मियों से नोकझोंक – INA

युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोश है। 8 सितंबर को पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली नगर थाने में स्थापित सीओ प्रथम के कार्यालय के बाहर नारेबाजी के साथ धरना-प्रदर्शन किया। उनकी पुलिस कर्मियों से नोंक-झोंक तक हो गई। किसी तरह परिजनों को जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर समझा-बुझाकर शांत कराया गया। 

सासनी गेट थाना क्षेत्र की राम विहार कॉलोनी पला रोड निवासी रामकिशन के परिवार की पड़ोसी किशोरीलाल के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसे लेकर 3 सितंबर की सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि महिलाओं से गाली-गलौज का विरोध करने पर किशोरीलाल और उसके परिजनों ने लाठी-डंडे से हमला कर पत्थरबाजी भी की। रामकिशन का पुत्र अनुज थाने शिकायत करने जा रहा था। तभी झम्मनलाल धर्मशाला वाली गली में आरोपियों ने अनुज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

रामकिशन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें से किशोरीलाल, राजन व रजत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अनुज के परिजनों का कहना था कि पुलिस शेष आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने मुकदमे में कुछ और नाम बढ़ाने की भी मांग रखी। सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button