खबर शहर , सुनो डीएम अंकल: सरकारी तंत्र की नाकामी, नवोदय में पढ़ने का सपना… सिर्फ सपना रह गया, मासूमों की करुण पुकार – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में मासूम बेटियों का एक वीडियो सामने आया है। इसमें डीएम से गुहार लगा रही हैं कि ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करें। उनकी वजह से उनका करियर अधर में लटक गया। नवोदय विद्यालय में पढ़ने का उनका सपना, सिर्फ सपना ही बनकर रहते दिख रहा है। 

मामला रुनकता कस्बा क्षेत्र के खंडवाई गांव का है। गांव निवासी बाबू खान ने बताया कि बेटी महक को नवोदय की प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरना था। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। करीब दो महीने पहले पिता ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव को कागज दिए थे। 


बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सुविधा शुल्क मांगी गई थी। न देने पर कई बार कागज पंचायत सचिव ने रद्द कर दिए। कई बार कहने पर पुनः कागज मंगवाकर रख लिए। लेकिन, जन्म प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दिया। 
 


बताया कि पंचायत सचिव रश्मि राठौर ग्राम पंचायत खडवाई में तैनात हैं। दो महीने से अधिक समय से जन्म प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा लगाकर थक गए। लेकिन, प्रमाण पत्र नहीं बनाकर दिया। इससे बेटी प्रवेश परीक्षा का फार्म भरने से वंचित रह गई। बेटी ने वीडियो बनाकर डीएम से सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button