खबर शहर , Mainpuri News: प्रधान के चुनाव में नहीं दिया वोट, आरोपियों ने युवक को मारी गोली; केस दर्ज… तलाश जारी – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की देर शाम पिता को दवा दिलाने जा रहे अनुसूचित जाति के युवक पर जानलेवा हमला के मामले में प्रधान प्रतिनिधि सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उपचुनाव की रंजिश के चलते दर्ज मुकदमे में समझौता न करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। कंधे में गोली लगने से घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा है।
मामला बेवर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर का है। गांव निवासी वीर बहादुर कठेरिया ने पुलिस को बताया कि अगस्त माह में ग्राम पंचायत का चुनाव हुआ था। इसमें वोट देने को लेकर आरोपी रंजिश मानने लगे थे। पूर्व में पुत्र श्याम सुंदर कठेरिया और उसकी गर्भवती पत्नी को आरोपियों ने पीटा था। इसका मुकदमा दर्ज कराया है। कई बार समझौता को लेकर उन पर दबाव बनाया गया।
समझौता करने से साफ मना कर दिया तो प्रधान प्रतिनिधि मोनू उर्फ शिवेंद्र निवासी गांव बझेरा ने अपने तीन साथियों के साथ पुत्र पर जानलेवा हमला किया। खजुरिया मार्ग पर उसे गोली मार दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गोली लगने से घायल श्याम सुंदर का इलाज मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।