खबर शहर , दिवाली पर चौकसी: मुरादाबाद को 15 सेक्टर में बांटा शहर, ड्रोन से निगरानी, बाजारों में वाहनों की एंट्री बंद – INA

मुरादाबाद में दिवाली को लेकर शहर में चौकसी बढ़ाई गई है। शहर को 15 सेक्टर में बांटने के साथ ही जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। शहर के मुख्य बाजारों में दिवाली पर भी तीन पहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी। बृहस्पतिवार देर रात दो बजे तक भारी वाहनों पर रोक रहेगी।

दिवाली पर शहर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। दिवाली पर संदिग्ध वाहन और लोगों की निगरानी के लिए चेकिंग के 50 प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा बाजार में सादे कपड़ों में पुलिस टीमें लगाई हैं।

बाजार में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए गुरहट्टी चौराहे, जामा मस्जिद चौराहे, बुधबाजार चौराहे और ताड़ीखाना चौराहे पर तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शहर सभी थाना प्रभारी और सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगाई हैं। होटल, ढाबे, रेलवे स्टेशन रोडवेज बस अड्डे पर भी संदिग्ध लोगों पर निगरानी की जा रही है। शहर में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिये पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है।


तेज हुई कार्रवाई, खाद्य पदार्थों के लिए 58 सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट की जांच करने के लिए दुकानों पर छापा मारकर बुधवार तक 58 सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर माह में पिछले माह की अपेक्षा अब तक अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं। तुलना में कार्रवाई तेज की गई है।

सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश श्रीवास्तव ने बताया कि अक्तूबर माह के दूसरे सप्ताह से खाद्य अधिकारियों ने कार्रवाई तेज की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शहर से लेकर आपपास के क्षेत्रों में दाल, तेल, दूध के प्रोडक्ट सहित अन्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं।

सैंपल जांच के लिए वाराणसी स्थित लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सितंबर माह में खाद्य पदार्थों के 31 सैंपल लिए गए गए थे। संभावना है कि अक्तूबर के अंत तक आंकड़ा 60 पार कर सकता है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button