यूपी – हैसिंडा भूमि घोटाला : पूर्व आईएएस मोहिंदर को आज ईडी ने किया तलब, कई सीईओ व अफसर भी जांच के दायरे में – INA
नोएडा के हैसिंडा भूमि घोटाले में पूर्व आईएएस एवं नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहिंदर सिंह को ईडी ने तलब कर लिया है।
बीते सप्ताह मोहिंदर के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापे में करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियां मिलने के बाद उन्हें बुधवार को राजधानी स्थित ईडी के जाेनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सूत्रों की मानें तो 426 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के इस मामले में मोहिंदर से पूछताछ के बाद नोएडा अथॉरिटी में सीईओ के पद पर तैनात रहे कई अन्य आईएएस अफसरों से भी पूछताछ हो सकती है। इनमें संजीव सरन, रमा रमण और उनके बाद तैनात अफसर शामिल हैं।
इसके अलावा हैसिंडा प्रोजेक्ट से संबंधित कामकाज देखने वाले अथॉरिटी के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।