यूपी- Sambhal: जंगली कुत्तों ने ली 6 साल के मासूम ‘शान’ की जान, बच्चा लगाता रहा बचाने की गुहार – INA
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 6 साल के मासूम बच्चे को जंगली कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला. पूरा मामला एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के शाहपुर सिरपुड़ा गांव का है. बच्चा मां को देखने के लिए खेत की तरफ जा रहा था, तभी जंगली कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चे को दांतों से जकड़ लिया. बच्चा बुरी तरह से रो रहा था, लेकिन कुत्ता लगातार उस पर हमला करता रहा. जब लोगों ने देखा तो बच्चे को बचाने के लिए दौड़े. लोगों के पहुंचने से पहले ही जंगली कुत्ते उसे मार चुके थे.
जब लोगों ने बच्चे को देखा तो वह मर चुका था. मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद शान (6) पुत्र मोहम्मद अशरफ के तौर पर हुई. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चा मां को देखने के लिए खेत पर जा रहा था. इसी दौरान जंगली कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों का झुंड बच्चे को तब तक बच्चे को नोचता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. मृतक बच्चा पीड़ित परिवार का इकलौता बेटा था.
तीसरी क्लास का छात्र था मृतक बच्चा
गांव कुतुबपुर सक्ता निवासी अशरफ अली कई सालों से अपने ससुराल शाहपुर सिरपुड़ा में पत्नी अफसीन के साथ रह रहा है. अशरफ की बेटी आयत कक्षा चार की छात्रा है, जबकि छह साल का बेटा मोहम्मद शान तीसरी कक्षा का छात्र था. बेटे शान को बुखार आने की वजह से उसे घर में छोड़कर मां बेटी आयत को स्कूल छोड़ने गई थी. काफी देर तक जब मां घर नहीं पहुंची तो खेत पर मां के जाने की सोचकर बेटा शान खेत की ओर चल दिया.
कुत्तों के झुंड के हमले से बच्चे की मौत
शान जैसे ही गांव से थोड़ी दूर आम के बाग के पास पहुंचा तो कुत्तों ने उस पर घेरकर हमला कर दिया. बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन आसपास कोई भी उसकी चीख सुनने वाला नहीं था. जब तक बच्चे को गांव वालों ने देखा, तब तक बहुत ज्यादा देर हो गई थी. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी.
Source link