खबर शहर , UP News: अवैध गोदाम में भरा था सरकारी राशन का चावल, 45 बोरियां जब्त…दर्ज होगी एफआईआर – INA

आगरा में आपूर्ति विभाग और पुलिस ने राजपुर चुंगी स्थित एक अवैध गोदाम में सरकारी राशन का चावल पकड़ा है। करीब 45 कट्टों (बोरियों) में ये रखे थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया। एक कट्टे में 50 किलो चावल थे। मुख्य आरोपी मौके पर नहीं मिला। विभाग की ओर से केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

डीएसओ संजीव सिंह ने बताया कि राजपुर चुंगी स्थित गोदाम पर टीम ने छापा मारा। गेट पर ताला बंद था। संचालक के न आने पर पुलिस की मौजूदगी में गेट का ताला तोड़ा गया। अंदर सरकारी राशन के चावल भरे 45 कट्टे मिले। वजन करने वाली मशीन, बाट समेत अन्य सामान भी मिले। पूछताछ में पता चला कि गुलशन नाम का व्यक्ति किराए पर इसे चलाता है। मकान विधवा महिला चंद्रवती का है।

लंबे समय से फेरी वालों से सरकारी राशन के चावल खरीद कर यहां स्टॉक किए जाते हैं। बाद में लोडिंग वाहन से दूसरी जगह कालाबाजारी के लिए भेजा जाता है। इससे पहले 10 सितंबर को अछनेरा के रायभा में अवैध गोदाम से 30 टन सरकारी राशन का चावल पकड़ा गया था। अछनेरा निवासी सुमित अग्रवाल और मनीष अग्रवाल को सरगना माना गया। ये रिश्ते में जीजा-साले हैं। इन पर हरियाणा समेत अन्य राज्यों में सरकारी चावल की कालाबाजारी का आरोप है।

कार्डधारक देते हैं बेच

आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रति सदस्य 5 किलो राशन मिलता है। इसमें पहले 3 किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलता था। अब दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल मिलता है। गेहूं अधिक इस्तेमाल होता है, इससे कार्डधारक चावल को 20-25 रुपये प्रतिकिलो बेच देते हैं। फेरी वाले इसे खरीदकर राशन माफिया तक पहुंचा देते हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button