खबर शहर , Hathras News: गांव चौबारा में बुखार से महिला की मौत, घर-घर मरीजों की बिछी चारपाई – INA
हाथरस में सहपऊ के गांव चौबारा में बुखार से एक महिला की 25 अक्तूबर सुबह मौत हो गई। महिला की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। गांव में बुखार से कई ग्रामीण बीमार हैं। घर-घर बीमार लोगों की चारपाई बिछी हुई हैं।
गांव चौबारा निवासी 38 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी अरुण उपाध्याय को करीब 15 दिन पहले बुखार आया था। परिवार वालों ने चिकित्सक से दवा दिला दी। दवा खाने के बाद वह ठीक हो गईं। परिजनों को कहना है कि जबतक दवा का असर रहता था तब तक वह ठीक रहती थीं। दवा न खाने पर बुखार फिर से आ जाता था।
अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
करीब एक सप्ताह पहले पूरे शरीर में तेज दर्द होना शुरू हो गया। परिजन निजी चिकित्सक से उपचार कराते रहे। 25 अक्तूबर की तड़के महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। कुछ ही देर महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
गांव में बुखार से पीड़ित हैं कई लोग
गांव में देवी प्रसाद के परिवार के पांच सदस्य, प्रधान का छोटा भाई चीना, सतीश कुमार शर्मा, पुष्पा शर्मा, पूनम शर्मा, अनुराग शर्मा, छोटे लाल, सोनिया पुत्र गोद कुमार, राजीव एवं विनोद का पूरा परिवार सहित कई लोग बीमार हैं।