यूपी – Agra News: डेंगू-मलेरिया के पांच मरीज मिले, 32 के घर मिला लार्वा; अब तक मिल चुके 59 रोगी…आठ सक्रिय – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में जलभराव में मच्छर पनपने से डेंगू-मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को डेंगू और मलेरिया के पांच मरीज और मिले। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में 32 के घरों में डेंगू का लार्वा मिला।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार नहीं उतरने पर अशोक नगर में 20 साल का युवक और सेवला में 24 साल के युवक ने डेंगू की जांच कराई, जिसमें पुष्टि हुई है। इनका घर पर ही इलाज चल रहा है। आवास विकास कॉलोनी के 38 साल के युवक, जगदीशपुरा के 18 साल के युवक और मलपुरा में 72 साल के बुजुर्ग की जांच में मलेरिया संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

अब डेंगू के 33 और मलेरिया के 26 मरीज हो चुके हैं। डेंगू के आठ सक्रिय मरीज हैं। डीएमओ राजेश गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में सर्वे किया तो कूलर की टंकी और ठहरे हुए पानी में डेंगू का लार्वा मिला। एंटी लार्वा का छिड़काव कराया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button