खबर शहर , एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : VDA ने चार निर्माण किए सील, दो बालिकाओं से छेड़छाड़ मामले में बुजुर्ग अरेस्ट – INA

वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने चार अवैध निर्माण को सील कर दिया। भेलूपुर वार्ड में राजीव सिंह की ओर से दयाल टावर दुर्गाकुंड के सामने अवैध निर्माण चल रहा था। वहीं नगवां वार्ड के प्रदीप यादव की ओर से सामनेघाट पुल के नीचे वैष्णवी इंटरप्राइजेज,सारनाथ वार्ड के मणिकांत उपाध्याय की ओर से बेलवा बाबा में 350 वर्गमीटर और प्रेमप्रकाश दुबे की ओर से गोइठहां में 70 वर्गमीटर बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया जा रहा था।

पुरुषोत्तम और अशोक कटारिया बने चुनाव अधिकारी 

वाराणसी। भाजपा ने संगठन के चुनाव के लिए जिले और महानगर के हिसाब से चुनाव अधिकारियों की सूची जारी कर दी है। वाराणसी महानगर के लिए पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज क्षेत्र पुरुषोत्तम खंडेलवाल को नियुक्त किया गया है । वहीं, वाराणसी जिले के लिए पूर्व एमएलसी अशोक कटारिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह काशी क्षेत्र भाजपा के 16 चुनाव अधिकारियों की सूची बुधवार देर रात प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने जारी कर दी। 


80.24 लाख की 9 सड़कों का मेयर ने किया शिलान्यास
मेयर अशोक कुमार तिवारी ने रामनगर जोन के मार्गों का शिलान्यास किया। जिसकी लागत  80.24 लाख रुपये है। पुराना रामनगर में संतोष सिंह के घर से शहाबुद्दीन के मकान तक 9.38 लाख की सड़क, संतोष पांडेय के घर से जुबैर के मकान तक 11.73 लाख की सड़क, उमेश पांडेय के घर से ताराचंद्र के मकान तक 5.14 लाख की सड़क, सूर्यदीप सिंह के घर से अमरनाथ के मकान तक 4.34 लाख सहित अन्य सड़कों का निर्माण होगा। 

कैंट विधायक ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं
विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को गुरुधाम स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। भेलूपुर की श्रेया ने भुगतान, अमिताभ मुखर्जी ने भवन पर गलत नाम चढ़ने, रामनगर के अरविंद कुमार वाल्मीकि ने भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतें की। ख़ोजवां के यशवंत राव अंबेडकर ने पत्नी के हृदय रोग का इलाज कराने के लिए आर्थिक सहायता मांगी। विधायक ने समाधान का आश्वासन देकर संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजे। 

किसानों को दिए गए सब्जियों और गेहूं के उन्नत बीज
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शहंशाहपुर के वैज्ञानिकों ने गौरैया गांव में लगी फसलों का निरीक्षण किया। किसानों को अनुसूचित जाति उप योजना के तहत सब्जी और गेहूं के उन्नत किस्म के बीज दिए गए। जिनमें मटर के आईपीएफडी हरित, चना के जेजी-24, सरसों के आरएच-761, मसूर के आईपीएल, राजमा के काशी राजहंस, गाजर के काशी अरुण, पालक के आल ग्रीन और मूली के काशी हंस के बीज शामिल रहे। गेहूं के एचडी-2967 और पीकेबी-187 बीज भी है। 


कोविड काल में फ्रीज महंगाई भत्ता अब तक लंबित
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान की बैठक बुधवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पांडेय ने कहा कि मांगें पूरी न होने से पेंशनर्स में असंतोष है। कोविड काल में फ्रीज महंगाई भत्ता अब तक लंबित है। बैठक में आनंद लाल, केआर शास्त्री, बंशी लाल जायसवाल, जयराज बहादुर सिंह, विद्या शंकर सिंह, अनुपम श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। 

तीन केंद्रों पर 140 क्विंटल धान की हुई खरीद
जिले में धान की खरीद शुरू हो गई है। दो दिनों में तीन क्रय केंद्रों पर 140 क्विंटल की खरीद हुई है। इस सीजन की खरीद की शुरुआत मंगलवार को हरहुआ क्रय केंद्र से हुई। बुधवार को बड़ागांव और चोलपुर के केंद्र पर किसानों ने धान की बिक्री की। अभी पांच ब्लाकों के क्रय केंद्रों का खाता नहीं खुला है।

मल्कापुर विधानसभा के समन्वयक बने प्रजानाथ शर्मा
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा को पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मल्कापुर विधानसभा का समन्वय नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेनिंथला और संगठन प्रभारी वेणुगोपाल ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है। वह बुधवार को महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए। 


भाजपा पार्षद ने मांगा सफाई का ब्योरा
आदि विश्वेश्वर वार्ड के भाजपा पार्षद इंद्रेश सिंह ने नगर निगम से डोर टू डोर कूड़ा उठान का अनुबंध और भुगतान पत्र संबंधी दस्तावेज मांगे। वाराणसी वेस्ट साॅल्यूशन संस्था की ओर से 2018 से अब तक कूड़ा कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े शासनादेश की काॅपी दिखाने को कहा। साथ ही एजी ऑफिस प्रयागराज की ऑडिट से जुड़ी पत्रावली की कॉपी भी मांगी। 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को दिए मिनी किट
बहुउद्देशीय कृषि कल्याण केंद्र कलेक्ट्री फार्म में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किसानों को चना और मटर के मिनी किट बांटे। काशी विद्यापीठ ब्लाक के किसानों से दलहनी फसलों का उत्पादन बढ़ाकर आय में वृद्धि करने को कहा। उप कृषि निदेशक एके सिंह ने दलहनी फसलों की बुआई के पहले जैविक फफूंद नाशक ट्राइकोडर्मा से बीज और भूमि शोधन करने कहा। बल्केश्वर पटेल, विनय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर कुमार, सुप्रिया सोनी मौजूद रहे।

मंत्री के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने भाजपा सरकार के मंत्री दिनेश सिंह के बयान पर पलटवार किया है। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक पोस्टर जारी कर कहा कि हम मंत्री दिनेश सिंह से पूछना चाहते हैं कि काशी में कितनी बार विपक्षी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई? क्या पूरे प्रदेश के सरकारी आयोजनों में विपक्षी जन प्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है? मंत्री ने अपने बयान से अपनी ही सरकार को आइना दिखाया है। दिनेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर सवाल उठाए थे।


अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला आयोग पहुंचा
गाजियाबाद के जिला सत्र न्यायालय कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली पहुंच गया। जिला न्यायालय के अधिवक्ता अंशुमान त्रिपाठी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, जिसे आयोग ने दर्ज कर लिया।

अखिलेश यादव ने फोन से दादा का हाल जाना
शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी दादा के स्वास्थ्य की जानकारी फोन से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ली। उन्होंने सयुस महासचिव किशन दीक्षित को ओरियाना हॉस्पिटल जाकर परिवार वालों से बात कराने को कहा। दादा के पुत्र से फोन पर अखिलेश यादव की बात कराई।

अखिलेश यादव ने दादा का हालचाल लेने के साथ ईश्वर से उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। अखिलेश ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उधर, लोकतंत्र सेनानी विजय नारायण, कुंवर सुरेश सिंह चंद्र प्रताप जैन ने बेटे से हालचाल लिया। विजय नारायण ने कहा कि दादा लोकतंत्र सेनानी रहे हैं।


देव दीपावली पर गंगा घाटों पर भी पूर्वजों के नाम से जलवा सकेंगे दीप
देव दीपावली पर काशी के घाटों पर दीपदान नहीं कर पाने का मलाल किसी के मन में नहीं रहेगा। जो लोग देव दीपावली पर घाट पर दीपदान नहीं कर सकते उनकी मदद पर्यटन विभाग करेगा। शहीदों और पूर्वजों के नाम से कोई भी देव दीपावली पर गंगा के तट पर दीपदान कर सकेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक दीया काशी के नाम अभियान की शुरुआत की है।

पर्यटन विभाग ने अभियान के तहत शहीदों और पूर्वजों के नाम से लोगों से गंगा घाट, कुंड और तालाब पर दीप जलाने की अपील की है। प्रदेश सरकार ने देव दीपावली को पहले ही प्रांतीय मेला घोषित कर दिया है। इस साल देव दीपावली पर काशी के घाट 12 लाख दीपों से जगमग होंगे। पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पर्यटन विभाग देव दीपावली के लिए एक दीया काशी के नाम अभियान चला रहा है। इसमें कोई भी व्यक्ति पर्यटन विभाग से दीपदान कराने के लिए संपर्क कर सकता है। पर्यटन विभाग देव दीपावली के दिन घाटों पर यह दीप प्रज्ज्वलित करेगा। यह दीप पर्यटन विभाग के दशाश्वमेध घाट स्थित कार्यालय पर दे सकते हैं। 

लंका विजय के बाद विदा हुई वानर सेना
लाटभैरव रामलीला में बुधवार की शाम धनेसरा कुंड लीला स्थल पर वानर स्वरूप सेना की विदाई लीला हुई। अयोध्या में भगवान राम का राज्याभिषेक होने के बाद सुग्रीव, जामवंत, नल-नील और विभीषण आदि ने भगवान राम से अपने घर जाने की अनुमति मांगी। भगवान राम ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे लोग समय-समय पर अयोध्या आते रहें। सुग्रीव ने हनुमान से भी अपने साथ चलने को कहा। हनुमान ने कहा कि वह भगवान श्रीराम की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं, इसलिए वह अयोध्या में ही रहकर अपने प्रभु की सेवा करेंगे। 


काशी आकर मन हो जाता है गदगद : रविकिशन
गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रविकिशन ने कहा कि काशी आकर मन गदगद हो जाता है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह काशी का विकास किया है, वह काबिले तारीफ है। बनारस के विकास का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां होटल के कमरों के रेट महंगे हो गए हैं। बुधवार को सांसद श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन्र-पूजन के लिए पहुंचे। बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने धाम को भी देखा। इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। 

तीन बुनकरों को मिलेगा हथकरघा पुरस्कार 
संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार वाराणसी के ही तीन बुनकरों को मिलेगा। हथकरघा वस्त्रोद्योग के सहायक आयुक्त अरुण कुमार कुरील ने बताया कि पहला पुरस्कार डॉ. अंशिका कुशवाह को रंगकाट दुपट्टा के लिए दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार जामदानी साड़ी के लिए शमीम अख्तर को और तृतीय पुरस्कार जामदानी सिल्क साड़ी के लिए कुतुबद्दीन अंसारी को दिया जाएगा। इन्हें क्रमश: 20000, 15000 और 10000 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। 

डॉ. सुरेश नायर को मिला जनमित्र सम्मान
बीएचयू के दृश्य कला संकाय के पेंटिंग विभाग में कार्यरत प्रो. सुरेश के. नायर को कला व संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए जनमित्र सम्मान प्रदान किया गया है। पीपल वीलिगेंस कमेटी ऑन ह्यूमन राइट्स के ओर से उन्हें जनमित्र सम्मान दिया गया। यह सम्मान प्रो. नायर को उनके कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द व शांति को प्रोत्साहन के लिए दिया गया है। 


एशिया के कई हिस्सों में है रामायण-महाभारत का असर
रामायण और महाभारत का प्रभाव एशिया के कई हिस्सों में देखने को मिलता है। भारत के सनातनी और पूर्वी यूरोप की स्लाविक जाति व रोमानी जातियों के बीच कई सांस्कृतिक समानताएं हैं। ये बातें राजनीतिक अर्थशास्त्री और विदेश नीति विशेषज्ञ डॉ. सुव्रोकमल दत्ता ने आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रिकल विभाग में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में कहीं।

डॉ. दत्ता ने कहा कि प्राचीन फारस और भारत के बीच प्राचीन काल से वार्ताएं चलती थीं। हमारी ऐतिहासिक सांस्कृतिक कनेक्टिविटी सबसे बेहतर है। डॉ. दत्ता ने बताया कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत के कूटनीतिक संबंध मजबूत हो रहे हैं। भारत की वैश्विक भूमिका बढ़ती जा रही है। व्यापार और अकादमिक क्षेत्र के सहयोग से विकसित भारत मिशन 2047 को पाया जा सकता है। 

जिला अस्पताल में सुरक्षा बढ़ी, केस का इंतजार
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को पिटाई की घटना के बाद बुधवार को अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। यहां कैंट थाने से जहां महिला, पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे वहीं होमगार्डों, पूर्व सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। अस्पताल में मरीज के साथ एक तीमारदार रखने और ट्रॉमा सेंटर, एक्सरे में प्रवेश के लिए अलग द्वार बनाया गया है। ट्रॉमा सेंटर के बाहर पंजीकरण काउंटर भी बनाया गया है। मुकदमा दर्ज न होने को लेकर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ में नाराजगी है। इधर बुधवार को ट्रॉमा सेंटर के साथ ही अस्पताल की ओपीडी सामान्य रुप से चलती नजर आई। 


दो बालिकाओं से छेड़छाड़ में बुजुर्ग गिरफ्तार
दो बालिकाओं से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को चोलापुर पुलिस ने कटारी से गिरफ्तार किया। 11 साल की दो बालिकाओं को पैसे देकर फुसलाकर गलत हरकत करने के आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है। चोलापुर थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि आरोपी की पहचान जयप्रकाश मिश्रा (70) निवासी कटारी के रूप में हुई है। 

दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत 3 पर केस
विवाहिता ने पति समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया है। मधुपुरा चंदौली की रहने वाली मुस्कान सिंह के अनुसार, वह लोढ़ान चांदमारी शिवपुर में रह रही है। आरोप है कि पति आदर्श, सास, ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। छह नवंबर को पति ने पिटाई की। एक बेटी भी है। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। 

वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार
नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो करने के मामले में आरोपी को चेतगंज पुलिस ने बुधवार को लकड़ मंडी तिराहे से गिरफ्तार किया। चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नितेश चौहान निवासी पियारिया पोखरा के रूप में हुई है।


हादसे में घायल युवक की मौत, मुकदमा दर्ज
बड़ागांव के कविरामपुर मोड़ के पास 3 नवंबर को सड़क हादसे में घायल महेंद्र पटेल की उपचार के दौरान मौत हो गई। जम्मनपुर उपरवार गांव निवासी बुधीराम प्रसाद ने थाने में केस दर्ज कराया है। पिता ने बताया कि महेंद्र ससुराल से लौट रहा था। विपरीत दिशा से आए बाइक सवार अमन गुप्ता निवासी गंगकला व कौशल सेठ निवासी बड़ागांव ने महेंद्र को टक्कर मार दी। 

मारपीट के मामले में केस दर्ज
जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। सहमलपुर निवासी हरीनाथ यादव का आरोप है कि जमीन पर कब्जे की नियत से उसे मारा पीटा गया। भाई राजनाथ यादव और जीतेश और लक्ष्मी, राजन सिंह सहित चार ने लाठी डंडे से मारा पीटा। 

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रवीण द्विवेदी निवासी दुबेपुर चकिया के रूप में हुई है।

दुष्कर्म और पाॅक्सो का आरोपी गिरफ्तार
किशोरी से दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोपी को जैतपुरा पुलिस ने पीलीकोठी से कच्चीबाग जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान आशिफ सोहेल निवासी अमातुल्लापुरा कच्चीबाग आजाद पार्क के रूप में हुई है। 


तालाब की सफाई रोकने पर महिलाओं का हंगामा
दानगंज के चोलापुर थाने क्षेत्र के उदयपुर ग्राम सभा में छठ पूजा के लिए गांव के एक मंदिर पर तालाब खोदाई और सफाई का विरोध करने वाले युवक के खिलाफ व्रती महिलाएं लामबंद हो गईं। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। 

अमेरिका में ट्रंप लाएंगे रामराज्य प्रवासी भारतीय की क्लास में चर्चा
अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के कई फैक्टर्स हैं। इन दिनों ट्रंप के रामराज्य पर बड़ी चर्चा है। बीएचयू के भारत अध्ययन केंद्र में प्रवासी भारतीय के शॉर्ट-टर्म कोर्स की क्लास में इसी बात पर चर्चा हुई। इतिहास के प्रोफेसर ने बताया कि अमेरिकी चुनाव में ट्रंप के प्रशंसकों ने जो तख्ती पकड़ी थी, उस पर लिखा था, ‘ट्रंप ब्रिंगिंग राम राज्य’ यानी ‘ट्रंप रामराज्य ला रहे हैं।’ वहां पर ट्रंप के पक्ष में बोला जा रहा है कि वो राम राज्य लाएंगे।

बीएचयू के इतिहास विभाग के डॉ. घनश्याम ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन से छात्रों को भारतीय मूल के अमेरिकी पर लेक्चर दिया। उन्होंने भारतीयों और वहां के चुनाव कनेक्शन को समझाया। बताया गया कि दुनिया में सबसे ज्यादा 44 लाख 60 हजार भारतीय अमेरिका में हैं। अमेरिका में तकनीक और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में प्राइम लोगों में 10 प्रतिशत भारतीय ही हैं। चिंता जताई गई कि कई भारतीय अमेरिका में कम वेतन पर भी काम करने के लिए तैयार हो जा रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

भारतीय लोगों का अमेरिका प्रवास पिछले 80 साल से हो रहा है। सबसे पहले अमेरिका के वेस्ट कोस्ट में भारतीय लोग पहुंचे। ल्यूस-सेलर कानून-1946 के तहत 100 भारतीयों को अमेरिका में बसने के लिए कोटा बना दिया गया। बिना परिवार वाले और उच्च कौशल वाले लोगों ने तेजी से अमेरिका की ओर प्रवास किया। 


आईआईटी में लगी प्रो. एमएल श्रॉफ की प्रतिमा
आईआईटी*बीएचयू के दो पूर्व छात्रों ने संस्थान में भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. एमएल श्रॉफ और मां सरस्वती की प्रतिमा लगवाई। फॉर्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग विभाग में संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह समेत अमेरिका से आए प्रतिमा के दानकर्ता पूर्व छात्र चंद्रकांत त्रिवेदी और अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित रान फार्मेसी के सीईओ नवीन भाई शाह भी मौजूद रहे। 

विभाग के प्रो. साईंराम कृष्णमूर्ति ने बताया कि एमएल श्रॉफ की वजह से 1932 में ये विभाग बना। यह देश का पहला संस्थान था जिसने डिग्री स्तर पर फार्मेसी की शिक्षा शुरू की। एशिया, अफ्रीका और दूर-पूर्व के क्षेत्रों में फार्मेसी शिक्षा का प्रमुख केंद्र बना था। इस विभाग से बीटेक छात्र अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन, मलयेशिया और अन्य देशों में कार्यरत हैं। 

विशेषज्ञों ने वॉशिंगटन में पढ़ा शोध पत्र
आईएमएस बीएचयू के दो हृदय रोग विशेषज्ञों ने 27 से 30 अक्तूबर तक वाॅशिंगटन डीसी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में आयोजित टीसीटी सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत किया है। विभाग के प्रमुख प्रो. विकास अग्रवाल ने कोरोनरी एंजियोप्लास्टी के लिए डिस्टल ट्रांस-रेडियल दृष्टिकोण पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया, जबकि डॉ. सौमिक घोष ने एंजियोप्लास्टी/स्टेंटिंग के दौरान आईवीयूएस और ओसीटी इमेजिंग तकनीकों के उपयोग के महत्व पर आधारित शोध पत्र पढ़ा। प्रो. विकास अग्रवाल ने बताया कि टीसीटी दुनिया की प्रमुख शैक्षणिक बैठक है, जहां कार्डियोवस्कुलर मेडिसिन में विशेषज्ञता रखने वाले सभी वैज्ञानिक और चिकित्सक नवीनतम शोध और सर्जिकल तकनीकों को साझा करने के लिए एकत्र होते हैं। 

काशी विद्यापीठ में कल होगा साक्षात्कार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अध्ययनरत स्नातक योग्यता धारक विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए आठ अक्तूबर को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। कैंपस प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि आठ अक्तूबर को साक्षात्कार सुबह 11 बजे से बौद्ध भवन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ में होगा। 


मंथन करेंगे यूएस-कनाडा के विद्वान
बीएचयू के इतिहास विभाग में शुक्रवार से तीन दिन तक काशी के वैभव पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होगा। 12 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शोधछात्र काशी और आध्यात्म पर 100 से भी अधिक रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। वैदिक विज्ञान केंद्र में बीएचयू समेत अमेरिका, कनाडा और नीदरलैंड समेत इंडो-श्रीलंकन विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस सेमिनार में काशी की विरासत को संभालने के साथ तेजी से आधुनिक बनाने पर एक सहमति बनाई जाएगी। यहां के मेले, त्योहार, लोककलाएं, अलग-अलग वर्ग-समुदाय के लोगों की भूमिका, अर्थव्यवस्था, पर्यटन, पर्यावरण, गंगा नदी के संरक्षण और यहां के साहित्य विरासत पर मंथन होगा। संगोष्ठी में प्रो. बिहारी लाल शर्मा, डॉ. के सुमेध थेरो, प्रो. मोहनकांत, हेमराज रामदत्त, एंथोनी ए. मनबोधे, प्रो. मारुति नंदन तिवारी, प्रो. राणा पीबी सिंह आएंगे। 

घाट पर बनीं वेदियों पर नेता, पुलिस थाने, एयर इंडिया और बैंक के नाम
लोक आस्था का महापर्व छठ का पहला अर्घ्य सात नवंबर को दिया जाएगा। घाट और कुंडों पर वेदी बनाकर उसे आरक्षित कर लिया गया है। वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर पुलिस, नेता और सरकारी विभागों के कर्मचारियों के नाम पर घाटों पर अपनी जगह आरक्षित कर ली गई। बाकायदा वेदी बनाने के साथ लोगों ने अपने पद का रौब दिखाने का प्रयास किया है।

वेदियों के पास किसी ने अमुक पार्टी का जिलाध्यक्ष, किसी ने रिजर्व पुलिस लाइन तो किसी ने कैंट थाना लिख रखा है। गंगा के तट से वरुणा किनारे तक जगह-जगह वेदियां सजकर तैयार हो चुकी हैं। वरुणा पार शास्त्री घाट पर वेदियों के स्थान पर तो लोगों ने अपने-अपने नाम भी लिख रखे हैं। भीड़ से बचने और अपनी जगह को सुरक्षित करने के लिए वेदियों पर नाम और पद लिखने की कवायद काफी पुरानी है। वरुणा पार के राजेंद्र द्विवेदी का कहना है कि वेदी केवल इसलिए बनाई जाती है जिससे उस जगह पर परिवार के लोग आकर पूजा-पाठ कर सकें, लेकिन यह परंपरा ठीक नहीं है कि उस पर अपना नाम लिखा जाए। 


मंडलीय अस्पताल में आज बनेगा कार्ड
वाराणसी के कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में गुरुवार को 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यहां सुबह 10 बजे से विशेष शिविर में लोगों का पंजीकरण करवाकर कार्ड बनाया जाएगा। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि कार्ड बनने के बाद पांच लाख रुपये तक की निशुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ली जा सकेगी। कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को अपने साथ आधार कार्ड के साथ वही मोबाइल नंबर लाना होगा, जो आधार कार्ड से लिंक हो। 

धान बेचने के लिए नहीं होगा सत्यापन
अब किसानों को 50 कुंतल तक धान बेचने के लिए एसडीएम से सत्यापन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले किसानों को धान बेचने के लिए तहसीलों में जाकर एसडीएम से सत्यापन कराना पड़ता था। अफसर के न मिलने पर उन्हें तहसीलों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब निजात मिल गई। उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल सोमी सिंह ने बताया कि जनपदों में एक नवंबर से 28 फरवरी तक धान की खरीद होगी। वाराणसी में 16 क्रय केंद्र, चंदौली में 63, जौनपुर में 67, गाजीपुर में 89 क्रय केंद्र हैं। 


दूसरे दिन भी ग्रामीण इलाकों में रही धुंध
जिले के ग्रामीण इलाकों में सुबह धुंध छाई रही। इससे लोगों को सड़क पर चलने में सतर्कता बरतनी पड़ी। रोहनिया, कछवा, चोलापुर इलाके के कई गांवों में सुबह 11 बजे के बाद धुंध छटी। इधर दिन में हवा में नमी बने रहने के साथ ही बादलों की आवाजाही भी रही। इसी कारण धूप भी बहुत अधिक असरदार नहीं रही। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.3 और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि धुंध दिखने के पीछे मुख्य वजह पर्यावरण प्रदूषण है। इधर शहरी क्षेत्र में धूल का कण पीएम 2.5 बढ़कर 100 के पार पहुंच गया। 

दादर-बलिया स्पेशल 18 घंटे लेट रही
कोहरे और विभिन्न खंडों में ब्लाॅक के चलते ट्रेनों का परिचालक प्रभावित है। बुधवार को दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन सर्वाधिक 18 घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पर पहुंची। वहीं, हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 12 घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल 9 घंटे, बलिया-दादर स्पेशल 8 घंटे व आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंचीं। उधर, दून एक्सप्रेस 3.30 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तक विलंबित रहीं। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button