यूपी- बाघ को बाहर निकालने के लिए फोड़े पटाखे, बजाया हॉर्न… पकड़े जाने पर निकला बहरा; 10 लोगों की ले चुका जान – INA

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जंगल में पहुंची थी. बाघ को पकड़ने के लिए 13 दिनों से अभियान चलाया जा रहा था. वन कर्मियों द्वारा बाघ को पकड़ने के लगातार तलाश की जा रही थी. 13 दिनों बाद वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ा है. ये बाघ अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है. वहीं वन विभाग की टीम ने जिस बाघ को पकड़ा है वो बहरा बताया जा रहा है. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाघ के पास पटाखे फोड़े जाने और हॉर्न बजाने के बाद भी वो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है.

पीलीभीत में वन विभाग की टीम ने आदमखोर बाघ को काफी मशक्क्त के बाद पकड़ा है. बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिछले कई महीनों से कोशिश कर रही थी. वहीं बाघ ने अब तक 10 लोगों पर हमलाकर उनकी जान ले चुका है. पीलीभीत के कलीनगर तहसील के छह गांवों में बाघ ने दहशत फैला रखी थी.

13 दिन चलाया अभियान

वन विभाग के एक अधिकारी बताया कि जिस बाघ को पकड़ा गया है वो सुन नहीं सकता है. इसका परीक्षण किया जा रहा है. बाघ के पास पटाखे और हॉर्न बजाने के बाद भी वो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. हालांकि बाघ स्वस्थ्य दिख रहा है, उसके शरीर पर कहीं भी कोई चोट का निशान नहीं है. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि 13 दिनों के अभियान के बाद बाघ को पकड़ा गया है.

क्या बोले पशु चिकित्साधिकारी?

पशु चिकित्सा अधिकारियों ने जांच के बाद बाघ को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य पाया है. माना जा रहा है कि तेज ध्वनि में लंबे समय तक रहने के कारण बहरा हो गया है. उन्होंने बताया कि आगे के परीक्षण के लिए रिपोर्ट मेडिकल परीक्षण अधिकारी कों सौंप दी गई है. जांच के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा.


Source link

Back to top button