यूपी – संभल में एनआईए: आतंकी कनेक्शन के साथ फंडिंग की जानकारी जुटा रही टीम, रिकाॅर्ड के साथ शिक्षक को मुंबई किया तलब – INA

संभल कोतवाली क्षेत्र के मियांसराय निवासी शिक्षक के मकान में किरायेदार के रूप में रहे युवक को एनआईए ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम ने आरोपी युवक को मंगलवार रात संभल लाकर शिक्षक से शिनाख्त कराई। मंगलवार की रात करीब दो घंटे तक शिक्षक और एक टेलर से एनआईए की टीम ने पूछताछ की थी।

हालांकि, टीम शिक्षक और टेलर को साथ नहीं ले गई है, लेकिन मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके लिए नोटिस दिया है। दरअसल, एनआईए की टीम संभल में आतंकी कनेक्शन के साथ ही फंडिंग की जानकारी खंगालने में जुटी है। इसके लिए शिक्षक से संपत्ति के ब्योरे के साथ ही बैंक का रिकाॅर्ड भी मांगा है।


मियां सराय निवासी परिषदीय स्कूल के शिक्षक ने मई 2023 में अपना मकान किराए पर दिया था। यह मकान एक टेलर के बेटे की सिफारिश पर दिया था। किरायेदार की सिफारिश करने वाला टेलर का बेटा भी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद है। जिस परिवार को मकान किराए पर दिया था, वह भी आतंकी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। 

एनआईए की टीम किरायेदार युवक को ही लेकर संभल पहुंची थी। युवक ने शिक्षक से मकान किराए पर लेते समय खुद को एक निजी कंपनी में फील्ड ऑफिसर बताया था। युवक दो महिलाओं के साथ रहता था। एक महिला को पत्नी और दूसरी महिला को भाभी बताता था।

यह भी पढ़ें:  यूपी के इस जिले से आतंकी कनेक्शन: अचानक घर छोड़ गया किरायेदार परिवार… मकान मालिक शिक्षक पर NIA ने कसा शिकंजा


शिक्षक ने एनआईए की टीम को बताया कि मकान टेलर के बेटे के कहने पर दिया था और तीन माह बाद जुलाई के महीने में आरोपी युवक मकान को खाली कर चला गया था। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर एनआईए की टीम ने शिक्षक की संपत्ति के बारे में जानकारी ली। साथ ही 28 सितंबर को मुंबई स्थित कार्यालय पर बुलाया है। टीम ने कहा है कि संपत्ति और बैंक का ब्योरा साथ लाना है।


संभल में आतंकी नेटवर्क फैलाने का संदेह 

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया युवक संभल में तीन महीने तक किराएदार के रूप में रहा। इससे यह तो स्पष्ट है कि उसने संभल में आतंकी नेटवर्क को बढ़ाने का प्रयास किया, क्योंकि दो युवक आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में यूपी एटीएस द्वारा नवंबर 2023 में गिरफ्तार किए गए थे।

इसमें एक टेलर का बेटा है, जिसने शिक्षक के घर में किराये पर मकान दिलवाया था। टेलर के बेटे व अन्य युवक के खिलाफ यूएपीए समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। अब अंदेशा यह है कि कहीं किराएदार ने आतंक का नेटवर्क तो संभल में तैयार नहीं कर दिया। हालांकि, इस कनेक्शन को खंगालने की चर्चा है, लेकिन अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।


टेलर से बेटे की गतिविधियों के बारे में की पूछताछ

एनआईए की टीम ने टेलर से पूछा कि उन्होंने अपने बेटे की गतिविधियों पर क्यों नजर नहीं रखी। कभी नहीं लगा कि वह आतंक की राह पर चल दिया है। टेलर ने कहा कि वह तो दुकान पर काम में लगे रहते हैं। बेटे से ऐसी उम्मीद नहीं थी। जिस व्यक्ति को किराए पर मकान दिलाया वह भी आतंकी गतिविधियों में शामिल होगा, यह अंदाजा नहीं था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button