खबर शहर , कराटे गर्ल से राज्यपाल ने पूछा सवाल: कभी किसी को पंच मारा है क्या, आकांक्षा बोली- हां, कई बार – INA
कराटे खिलाड़ी आकांक्षा वर्मा को गोल्ड मेडल देते हुए राज्यपाल आनंदी पटेल ने उनसे पूछा, कभी किसी को पंच मारा है क्या। इस पर आकांक्षा ने उतने की जोश से कहा- हां, कई बार। अब तो किसी की हिम्मत नहीं होती कि मुझसे पंगा ले। आकांक्षा ने राज्यपाल को ये भी बताया कि विद्यापीठ में 100 से ज्यादा कराटे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।
आकांक्षा ने बताया कि वो ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाना चाहती हैं। अभी वो काशी विद्यापीठ से बीपीएड कर रही हैं। आकांक्षा अब तक नेशनल में तीन गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। साउथ एशियन गेम्स में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। एशियन चैंपियनशिप में उन्हें सातवीं रैंक मिली। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी कराटे गेम्स 2023-24 में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल मिल चुका है। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में एक सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।
रामनगर के साहित्य नाका में रहने वाली आकांक्षा बेहद ही गरीब परिवार से आती हैं। लेकिन, उनकी कराटे के प्रति दीवानगी को देखते हुए पिता हर खर्च उठाने को हमेशा तैयार रहे। आकांक्षा ने कक्षा आठवीं के बाद 2016 में कराटे का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। जिस दिन आकांक्षा की एशियन चैंपियनशिप में सातवीं रैंक आई थी, उस दिन पूरे मोहल्ले में पिता ने मिठाइयां बांटी थी। दुबई में 160 खिलाड़ियों के बीच पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीती। आकांक्षा ने बताया कि कराटे उनके जीवन का गोल है।