यूपी – Bareilly News: रोजगार मेले में 10 हजार अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार, सिर्फ 1930 को मिली नौकरी – INA
बरेली कॉलेज में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सेवायोजन विभाग के सहयोग से करिअर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल की ओर से लगाए गए रोजगार मेले का उद्घाटन डीएम रविंद्र कुमार ने किया। मेले में सुबह 10 बजे से ही युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ने लगी। शहर के प्रमुख महाविद्यालय, आईटीआई, कौशल विकास केंद्रों के अभ्यर्थी पहुंचे।
रोजगार मेले में 10 हजार अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार दिया। इसमें 1930 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयन के बाद नवीन परीक्षा भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मीरगंज डॉ. डी.सी वर्मा ने 21 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
UP News: 21 अफसरों और कर्मियों की मिलीभगत से हुआ भूमि अधिग्रहण घोटाला, मंडलायुक्त ने शासन को भेजी रिपोर्ट
डॉ. डी.सी वर्मा ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार का संकल्प प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को नौकरी देने का है। बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओ.पी राय ने बताया कि बरेली कॉलेज एक ऐतिहासिक कॉलेज है, जिसके प्लेसमेंट सेल को और अधिक मजबूत करके यह प्रयास किया जाएगा, जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट भी मिल सके।