खबर शहर , IND vs BAN: पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश ने धीमी की मैच की रफ्तार, 35 ओवर ही खेले गए – INA
बारिश के कारण जहां भारत और बंगलादेश का टेस्ट मैच शुक्रवार को एक घंटे देर से शुरू हुआ। वहीं, पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने के कारण मैच की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। कम रोशनी के कारण फ्लड लाइट भी सुबह ही जलानी पड़ी। इसके बाद लंच तक हल्की बारिश तो हुई लेकिन मैच नहीं रोका गया। लंच के दौरान जरूर बारिश होने लगी लेकिन इससे खेल पर कोई असर नहीं पड़ा।
हालांकि दोपहर दो बजे बारिश तेज होने लगी जिसके बाद मैच रोकना पड़ा। पहले दिन 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बने। पहले दिन का मैच पूरा होने तक मोमिनुल हक 40 और मुस्तफिकुर रहीम 6 रन बना चुके थे। गेंदबाजी में आकाशदीप ने दो विकेट चटकाए जबकि अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने एक को पवेलियन भेजा।