यूपी- खर्चा नहीं दिया तो तमंचा खरीदकर लाया छात्र, घरवालों को देने लगा धमकी, माता-पिता ने कराया गिरफ्तार – INA
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक एलएलबी के छात्र को जब माता-पिता ने खर्चा नहीं दिया तो उसने माता-पिता को धमकाने के लिए तमंचा खरीद लाया. वहीं जब इस बात का पता माता-पिता को चला तो वह हैरान हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने छात्र की घेराबंदी कर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल पूरा मामला बरेली के शहर कोतवाली इलाके का है. यहां का रहने वाला एक युवक पुणे में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. छात्र अपने घर आया हुआ था, उसने अपने माता-पिता से पढ़ाई का खर्चा मांगा और नहीं देने पर माता-पिता को धमकाने के लिए पीलीभीत जिले से तमंचा खरीद लाया.छात्र द्वारा तमंचा लाने का पता चलने पर उसके माता-पिता डर गए. उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. वहीं पुलिस ने घेराबंदी करते हुए छात्र को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी छात्र को जेल भेज दिया गया है.
माता-पिता ने पुलिस से की शिकायत
माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अपनी दादी के पास रह रहा है. वह पिछले दो-तीन दिन से पैसे मांग रहा था लेकिन उन्होंने नही दिया तो जान से मारने के लिए पीलीभीत से तमंचा खरीदकर लाया है. उन्होंने बताया कि बेटे ने उन्हें तमंचा दिखाकर गोली मारने तक की धमकी दी. इससे वह काफी डर गए थे, उसके बाद हिम्मत करके उन्होंने पुलिस से शिकायत की तब पुलिस ने आरोपी छात्र को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया.
छात्र ने क्या कहा?
वहीं पुलिस की पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह पुणे के एक लॉ कॉलेज से एलएलबी कर रहा है. उसके माता-पिता पढ़ाई के लिए खर्चा नहीं दे रहे हैं. वह पिछले दो-तीन दिन से पुणे जाने के लिए रुपए मांग रहा था लेकिन उसके माता-पिता रुपए देने से मनाकर रहे हैं. उसके बाद उसने अपने माता-पिता को डराने के लिए पहले यूपी 112 पुलिस को कॉल की थी लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली. उसके बाद एक व्यक्ति की मदद से चार हजार रुपये में पीलीभीत जिले से तमंचा खरीदकर लाया. वह अपने माता-पिता को केवल डराना चाहता था. जान से मारने का कोई उद्देश्य नहीं था.
पुलिस ने छात्र को किया गिरफ्तार
पूरे मामले में शहर कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र के माता-पिता ने शिकायत की थी कि उनका बेटा तमंचा लेकर घूम रहा है और उनकी जान ले सकता है. उसके बाद एसआई वेद सिंह को पुलिस टीम के साथ भेजा गया और घेराबंदी करके छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Source link