यूपी- महाराष्ट्र के बैंक से 300 करोड़ का गबन किया, फिर मथुरा में बन गया ‘बाबा’; ऐसे पकड़ में आया नटवरलाल – INA
महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने 300 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी को गिरफ्तार की है. पुलिस की टीम ने मथुरा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मथुरा के वृंदावन से कृष्ण गोपाल मंदिर के पास से मुंबई की बीड पुलिस ने 300 करोड़ के गबन के आरोपी बबन विश्वनाथ शिंदे को गिरफ्तार किया हे. पकड़ा गया आरोपी वृंदावन में साधु के भेष में रहकर फरारी काट रहा था, लेकिन वृंदावन और मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद इसकी गिरफ्तारी हो सकी.
गबन और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा आरोपी बबन शिंदे को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस ने मथुरा अदालत में पेश किया और मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे मुंबई ले गई है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि बबन शिंदे नाम का एक शख्स करोड़ों का घोटाला कर संत-महंत के भेष में वृंदावन में छिपकर रह रहा था. बबन शिंदे महाराष्ट्र में बीड जिले का रहने वाला है.
बबन पर क्या आरोप है?
दरअसल, बबन पर आरोप है कि वो जिजाऊ महासाहेब मल्टीस्टेट बैंक के 300 करोड़ रुपए ले कर फरार हुआ था. आरोपी बबन शिंदे के खिलाफ बीड सहित धाराशिव जिले में भी केस दर्ज किए गए हैं. आरोपी पर बीड और धाराशिव के जमाकर्ताओं से धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज हैं. वह तीन सौ करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर फरार चल रहा था. पुलिस को बबन शिंदे की काफी लंबे समय से तलाश थी, पुलिस को आरोपी की सूचना गुप्त सूत्रों से मिली थी जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्यवाही करने हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मुंबई की टीम ने की गिरफ्तारी
मुंबई की टीम को गुप्त सूचना से उसकी आरोपी बबन की लोकेशन का पता चला था. बीड के पुलिस अधीक्षक अविनाश बार्गल के उचित निर्देश दिए जाने पर स्थानीय अपराध शाखा ने 24 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन कृष्ण गोपाल मंदिर क्षेत्र के एक कमरे से बबन शिंदे को गिरफ्तार कर लिया. शिंदे इस मामले में मुख्य आरोपी है और उसकी गिरफ्तारी से जांच में तेजी आएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिंदे पर आरोप है कि उसने महाराष्ट्र के बीड जिले की जिजाऊ मां साहेब मल्टी स्टेट बैंक में जमाकर्ताओं के तीन सौ करोड़ रुपये का गबन किया और वहां से फरार हो गया. वो सालभर से पुलिस को चकमा देकर वृंदावन आकर साधु के वेश में रह रहा था.
Source link