यूपी – तिरुपति बालाजी महाराज मंदिर: प्रसाद में मिलावट पर अलीगढ़ में फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरा हिंदू समाज – INA
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी महाराज मंदिर के प्रसाद में मिलावट से हिंदू समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। 28 सितंबर को इसके विरोध में हजारों लोग सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने कहा कि सनातन का अपमान अब किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं होगा। आस्था को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
प्रसाद में मिलावट के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की ओर से एसवी कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में समस्त हिंदू समाज का आह्वान किया गया था। इस जन आक्रोश रैली और धरना-प्रदर्शन में अलीगढ़ विभाग के हाथरस जिले से भी बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग पहुंचे हुए थे। इसमें महानगर, खैर, अतरौली के भी कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पूर्वाह्न 11:30 बजे कॉलेज का क्रीड़ा परिसर खचाखच भर चुका था। हर तरफ बस भगवा ही भगवा लहरा रहा था।
आचार्य पवन वशिष्ठ ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है, इसके बाद भी वहां के प्रसाद में मिलावट की गई। यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ ने कहा कि हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात करने वालों को फांसी मिलनी चाहिए। महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि जब तक मिलावटखोरों को फांसी न मिले तब तक आंदोलन जारी रखा जाए।
अन्नपूर्णा भारती ने अनशन का ऐलान