यूपी- दिल्ली-एनसीआर में काली घटाएं, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट; जानें इन राज्यों का मौसम – INA

दिल्ली एनसीआर में आज पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. पहले ही नेपाल एवं अन्य पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर निकलने वाली नदियां उफान हैं और इन दोनों राज्यों में भी बारिश हो रही है. इसलिए दर्जनों जिलों में तबाही का आलम है. चूंकि नेपाल में भारी बारिश का दौर जारी है. इसलिए नेपाल से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाली नदियों के किनारे स्थित जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है.

आजमगढ़ और जौनपुर जिले में तो वज्रपात भी हुआ. इसके चलते तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो मौतें जौनपुर जिले में हुई हैं. इसी प्रकार बलिया जिले में भी बिजली गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है. राज्य में लगातार बारिश की वजह से कई जगह दीवार-छप्पर आदि भी गिरे हैं. उधर, चित्रकूट में भी वज्रपात की वजह से दो लोगों की मौत हुई है. इस तरह की घटनाओं की वजह से उत्तर प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

कई जिलों में बाढ़ के हालात

रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की वजह कई जगह छप्पर गिरने की घटनाएं हुई है. अयोध्या में इस तरह की घटनाओं से तीन लोगों की मौतें हुई है. वहीं सुलतानपुर जिले में एक बच्चे की मौत हो गई. लगातार बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में घाघरा, सरयू और राप्ती समेत अन्य नदियां सीमाएं तोड़ने को आतुर हो रही हैं. इन नदियों ने बाराबंकी, गोंडा, बस्ती से लेकर बलिया तक तबाही मचाना भी शुरू कर दिया है. इसी प्रकार बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में वाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से तबाही शुरू हो गई है. कई गांवों में पानी घुस गया है. इसकी वजह से लोगों को पलायन करना पड़ा है. शनिवार को ही इस बैराज से 4 लाख, 74 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

पूर्वोत्तर में लैंडस्लाइड का खतरा

पूर्वोत्तर के राज्यों में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. इससे आवागमन बाधित हुआ है. भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में आज फिर से भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा जताया है. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सिक्किम में लैंडस्लाइड की वजह से मुख्य मार्ग बंद हो गए. इसकी वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. राज्य के उत्तरी हिस्सा से संपर्क ही कट गया. इसी प्रकार कई अन्य सड़कों पर भी बड़े बड़े चट्टान गिर पड़े हैं. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने राज्य के लोगों को अलर्ट करते हुए बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.


Source link

Back to top button