खबर शहर , Mig-29 Crash: विमान गिरने के बाद हुआ ऐसा धमाका…दहल गए दिल, चार किसान बाल-बाल बचे – INA
आगरा में जिस समय आसमान से 17.3 मीटर लंबाई वाला मिग-29 किसान बॉबी चाहर के खेत में गिरा, पास में माइनर से सटे ट्यूबवेल पर चार किसान काम कर रहे थे। तीन हजार फीट की ऊंचाई से गिरा मिग-29 उन किसानों से महज 10 फीट की दूरी पर था। चारों किसान बाल-बाल बचे। धमाके से उनके दिल दहल गए। पूरी रात वह दहशत में रहे।
बघा सोनिगा के किसान बॉबी चाहर ने बताया कि शाम 4:30 बजे वह मोनू और नेहने के साथ ट्यूबवेल पर काम कर रहे थे। बोरिंग में वह तीनों अंदर थे और ऊपर गौरव खड़े थे। तभी तेज धमाके के साथ विमान जमीन से टकराया। उनके और विमान के बीच केवल 10 फीट की माइनर थी। धमाके से चारों के दिल दहल गए और दूसरी ओर खेतों की ओर भागे। चंद सेकेंड में ही विमान में धमाके के बाद आग लग गई। इसकी लपटों से माइनर के पास लगे पेड़ के पत्ते झुलस गए। बॉबी चाहर ने बताया कि पूरी रात उन्हें दहशत रही। विमान के गिरने से हुए धमाके की आवाज उनके कानों में रातभर गूंजती रही।
ये भी पढ़ें –
Mig-29 Crash: एक नहीं, दो मिग-29 का था साथ-साथ अभ्यास…दूसरा . निकल गया