खबर शहर , Agra University: दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा आगरा विश्वविद्यालय, तैयार हो रहीं अंकतालिकाएं और मेडल – INA

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 22 अक्तूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारियां जो-शोर से शुरू हो चुकी हैं। दीक्षांत सभा स्थल खंदारी परिसर में निर्माण के साथ ही अंकतालिका, डिग्री और मेडल आदि के लिए समितियां बनाकर जिम्मेदारों को काम पर लगाया गया है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए अक्तूबर-नवंबर का महीना खासा व्यस्त रहेगा। एक ओर दीक्षांत समारोह है तो दूसरी ओर नैक का निरीक्षण। इसके बाद विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं करानी हैं। दीक्षांत समारोह की तैयारियां जारी हैं।

विवि के खंदारी परिसर (दीक्षांत सभा स्थल) की मरम्मत की जा रही है। मुख्य प्रवेश द्वार की मरम्मत के कारण गेट नंबर 7 से सभी को प्रवेश दिया जा रहा है। इधर युवोत्सव के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया जा रहा है। इन विजेताओं को भी दीक्षांत समारोह में पदक व ट्रॉफी प्रदान की जाती है।

परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने बताया कि करीब 60-60 हजार अंक तालिका व डिग्री प्रकाशन के लिए भेजी जा चुकी हैं। मेडलों के दावेदारों के साथ समारोह के विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी के लिए 22 समितियां बनाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में पहली बार नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत संचालित कोर्सों के छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी। इसके लिए अंकतालिका के स्वरूप में भी बदलाव किया गया है। इस बार विद्यार्थियों को जो अंकतालिका उपलब्ध कराई जाएगी, उसमें 6 सेमेस्टर का पूरा ब्योरा दर्ज होगा।

निर्माण में घटिया सामग्री का वीडियो वायरल

आंबेडकर विवि के खंदारी परिसर में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का एक वीडियो शनिवार को इंटरनेट पर वायरल किया गया। इसमें सपा छात्रसभा के राजन ठाकुर निर्माण सामग्री (रेत, सीमेंट और चंबल) के मिश्रण में सीमेंट की मात्रा कम होने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से शिकायत की है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम रजिस्टर्ड डाक से भी शिकायत भेजेंगे।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button