खबर शहर , UP News: नकली और नशे की दवाओं की मंडी बना यह जिला, बांग्लादेश तक फैले नेटवर्क को नहीं खंगाल पाई टास्क फोर्स – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा जिला नकली और नशे की दवाओं की मंडी बन चुका है। दवाओं के काले कारोबार का नेटवर्क तोड़ने में पुलिस के साथ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स भी फेल है। एक साल पहले जगदीशपुरा और सिकंदरा में नकली दवाओं की दो फैक्टरी पकड़ी गईं। बांग्लादेश तक दवाओं की सप्लाई की बात सामने आई। पुलिस ने आठ आरोपियों को जेल भेजा। मगर, नेटवर्क से जुड़े अन्य किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। यही वजह है कि यह धंधा फिर से फलने फूलने लगा है।
दो दिन पहले हापुड़ के पिलुखवा के टेक्सटाइल सेंटर स्थित फैक्टरी में नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया। इनमें एंटीबायोटिक, बुखार, दर्द निवारक दवाएं शामिल थीं। जांच में नकली दवाओं के तार आगरा से जुड़े मिले। आगरा के सप्लायर से दवाएं खरीदी जा रही थीं। हापुड़ पुलिस पड़ताल में लगी है।