यूपी- ‘न पढ़ोगी, न नौकरी करोगी…’, शादी के बाद बदल गया पति का मूड, वादा तोड़ने पर पत्नी पहुंची थाना – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के बाद युवती अपने करियर को बनाना चाहती थी. उसे आगे पढ़ाई करना था. शादी के पहले महिला ने बीटीसी का कोर्स भी किया हुआ था, लेकिन कोर्स के बाद उसकी शादी हो गई. शादी से पहले उसने अपने होने वाले पति से कहा था कि वो अपनी आगे की पढ़ाई शादी के बाद जारी रखना चाहती है. शादी के पहले होने वाले पति को उसके आगे की पढ़ाई से कोई परेशानी नहीं थी. वो राजी हो गया कि तुम अपने करियर को बनाने के लिए आगे पढ़ाई कर सकती हो.

अब दोनों की शादी हो गई और शादी को कुछ समय बीत गया. पत्नी ने पति से आगे की पढ़ाई के लिए बात की तो उसने मना कर दिया. पति ने कहा कि उसे अपनी पत्नी को पढ़ाकर नौकरी नहीं करानी है, इसलिए उसे अब आगे पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है. पत्नी ने जब पति के इस डिसीजन के बारे में सुना तो वो बेहद नाराज हो गई और मामला परामर्श केंद्र पहुंच गया, जहां उसने पति का शादी के बाद उसके करियर को लेकर मुकरने की बात बताई.

फेसबुक पर बने थे दोस्त

ट्रांस यमुना की रहने वाली एक युवती की शादी 8 महीने पहले सादाबाद के रहने वाले एक युवक से हुई थी. युवती और पुलिसकर्मी फेसबुक पर दोस्त बने थे और दोनों के बीच प्यार हुआ. प्यार के बाद ये मामला शादी तक पहुंचा और दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी भी हो गई, लेकिन शादी के बाद जब उसने अपने पुलिसकर्मी पति से आगे की पढ़ाई के लिए बात की तो उसने कहा कि घर में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है और मुझे तुम्हें पढ़ाकर नौकरी नहीं करानी है, इसलिए तुम अब आगे की पढ़ाई मत करो.

पति पर है अफेयर का शक

पुलिसकर्मी की पत्नी ने परामर्श केंद्र में बताया कि शादी के बाद से उसके पति ने गांव में परिवारवालों के साथ रहने के लिए छोड़ दिया है. उसकी जहां पर पोस्टिंग हुई है, वहां भी लेकर नहीं जाता है. इसके लिए भी उसने पति से कई बार बात की तो उसने मना कर दिया. पत्नी को पति पर दूसरे अफेयर होने का भी शक है. इस मामले में परामर्श केंद्र ने दोनों के घरवालों को बातचीत के लिए अगली तारीख पर बुलाया है.


Source link

Back to top button