खबर शहर , Mainpuri News: नहीं थम रहा बुखार का कहर, बालक सहित दो की मौत; जिला अस्पताल में 43 मरीज किए गए भर्ती – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुखार से पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है। सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे बुखार से पीडि़त चार साल के बच्चे सहित दो मरीजों की मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। 43 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया जबकि ओपीडी में 1356 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
पिछले कुछ दिनों से जिले में अचानक बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ चली है। बुखार से पीड़ित मरीजों की मौत भी हो रही है। सोमवार को सुबह से ही जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गई। फिजीशियन और बालरोग विशेषज्ञ के पास मरीजों की लाइन लगी देखी गई। यहां सुरक्षा गार्डों को व्यवस्था संभालनी पड़ी। यहां 300 से अधिक मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके साथ ही बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में 150 से अधिक बच्चों को उपचार दिया गया इनमें बुखार के मरीजों की संख्या अधिक थी।
शहर के मदार दरबाजा निवासी बृजेश कुमार के पुत्र लव (4) को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर सोमवार की सुबह परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे म़ृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ही गांव गडे़री निवासी रामौतार (65) को भी पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। एक सप्ताह पहले उन्हें परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। सोमवार को अचानक उनकी हालत फिर से बिगड़ी। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल ने बताया कि दोनों ही मरीजों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।