यूपी – पड़ताल: यहां जिला महिला अस्पताल में नेग के नाम पर हर माह छह लाख की वसूली, एक प्रसव पर 1100 फिक्स; जानें सब कुछ – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला महिला अस्पताल में नवजात पैदा होने पर 1100 रुपये लेने का चलन हो गया है। प्रसव कराने वाली नर्सें महीने में छह लाख रुपये से भी अधिक वसूल रही हैं। हालात यहां तक है कि यह नेग न देने पर आपकी गोद में नवजात को नहीं दिया जाएगा। इसमें कई बार परिवार की आर्थिक विपन्नता का भी ध्यान नहीं रखा जाता।
हाल ही में मैनपुरी के करहल सीएचसी पर नेग के चक्कर में नवजात की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। परिजन का आरोप है कि नेग के 5100 रुपये न देने पर नवजात को नर्स ने कपड़े में लपेटकर 40 मिनट तक मेज पर रख दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन परिवार को दे रहा है।