खबर शहर , Mainpuri News: नहीं थम रहा बुखार का कहर, दो बच्चों सहित तीन ने तोड़ा दम; तीन मरीज किए गए रेफर – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पिछले कुछ दिनों से बुखार ने कहर दिखाना शुरू कर दिया है। बुखार से पीड़ित मरीजों की अस्पताल में लगातार भीड़ पहुंचती जा रही है। बुखार से मरने वालों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है। मंगलवार को बुखार से पीड़ित दो बच्चों सहित तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं 19 मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गई।

शहर के मोहल्ला वंशीगोहरा निवासी सनी कुमार का पुत्र गनेश (2 माह) पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। परिजन उसका निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। सोमवार की रात में अचानक हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


बिछवां के गांव दौलतपुर खिरिया निवासी राजवीर की पुत्री डौली (3) भी बुखार से ग्रसित थी। बुखार के साथ-साथ उसे दौरे भी पड़ने लगे। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान रात में बालिका ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती बुखार से पीड़ित 74 वर्षीय रामसेवक निवासी गढ़ेरी कोतवाली की भी मृत्यु हो गई।
 


मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। यहां विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 1346 मरीजों ने पंजीकरण कराकर संबंधित चिकित्सकों से इलाज लिया। इन मरीजों में 700 से अधिक मरीज बुखार, डायरिया, पेट दर्द, सांस, खांसी-जुकाम सहित अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित थे। अस्पताल की ओपीडी में 172 बुखार रोगियों की डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच के लिए खून के नमूने लिए गए।
 


इमरजेंसी वार्ड में भी अलग-अलग बीमारियों के 54 मरीज भर्ती कराए गए। इनमें 19 की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है जबकि एक को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button