खबर शहर , Farrukhabad: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को उठा ले गई ग्वालियर पुलिस, पारिवारिक विवाद में हुई कार्रवाई – INA
फतेहगढ़ स्थित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को उनके आवास से पुलिस उठा ले गई। पुलिस मध्य प्रदेश के ग्वालियर की बताई जा रही है। कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद में एमपी की पुलिस ने कार्रवाई की है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात रविंद्र सिंह बृहस्पतिवार की दोपहर अपने आवास पर थे। वरिष्ठ कार्यालय सहायक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करीब तीन बजे मध्य प्रदेश के ग्वालियर नंबर की एक कार कार्यालय पहुंची। उसमें से उतरे पुलिस कर्मियों ने रविंद्र सिंह के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीधे आवास में घुस गए और जबरन अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। वरिष्ठ सहायक ने इसकी जानकारी जिला स्तरीय अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी गोविंद हरि वर्मा पहुंचे। उन्होंने कार्यालय और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कोई पारिवारिक विवाद है। बताया कि रविंद्र सिंह मैनपुरी के रहने वाले हैं। भांजे से जुड़ा कोई मामला है।