यूपी – India-Bangladesh Test Match: डॉ. संजय कपूर बोले- सभी के योगदान से पूरी दुनिया में छा गया ग्रीन पार्क – INA

भारत बंगलादेश टेस्ट मैच के सफल आयोजन के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने उन सभी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इसमें योगदान दिया। इसके साथ ही कानपुर के लोगों को विशेष धन्यवाद दिया। इसके लिए आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में बुधवार को वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि सभी के योगदान से ही ग्रीन पार्क पूरी दुनिया में छा गया है।

टिकट बिक्री से 1.35 करोड़ की आमदनी हुई है। वहीं, पांच दिनों की कुल दर्शक क्षमता 99608 रही। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत शासन-प्रशासन के अधिकारियों, मैच से जुड़े सभी विभागों, ग्राउंड्समैन और शहरवासियों का आभार जताया। ग्रीन पार्क में ड्रेनेज सिस्टम व सी बालकनी को कैसे सही किया जाएगा के सवाल पर यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि यह स्टेडियम सरकारी संपत्ति है।

हमने यहां कुछ पुराने निर्माण को तोड़कर नए सिरे से बनवाने और अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम को लगाने की बात प्रशासन से की है। जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा। प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव रियासत अली, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, सीईओ अंकित चटर्जी, मीडिया मैनेजर मो. फहीम, अहमद अली खान, पिच क्यूरेटर शिवकुमार, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, संयुक्त सचिव पीएस नेगी, जीएम दिनेश कटियार आदि मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button