खबर शहर , Kannauj: शॉर्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा क्रिकेटर का परिवार – INA

राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे कार में सवार कानपुर के क्रिकेटर और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। कार सवार क्रिकेटर अपने परिजनों के साथ कानपुर से गुरुग्राम जा रहे थे।

बुधवार की देर रात यह हादसा शहर में एनएच 34 पर कांशीराम कॉलोनी के सामने हुआ। कार सवार कानपुर शहर के गोविंद नगर निवासी अंकित दुग्गल ने बताया कि वह कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। अपनी टीम में वह ऑलराउंडर भी हैं। बुधवार की देर शाम वह अपनी मां सुमन दुग्गल, पिता कृष्ण कुमार दुग्गल और पत्नी अन्नू दुग्गल के साथ हरियाणा के गुरुग्राम जा रहे थे। कार को झांसी निवासी शिवपूजन चला रहा था। देर रात करीब 10 बजे जब कार छिबरामऊ में जीटी रोड पर कांशीराम कॉलोनी के सामने पहुंची, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने से उसमें आग लग गई।


इंजन से धुआं उठता देख ड्राइवर ने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इस बीच कार सवार क्रिकेटर और परिजन आनन-फानन गाड़ी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button