यूपी- …और हवा में लटक गई नगर निगम की गाड़ी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा – INA
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नगर निगम की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. फिर उसी पर लटक भी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि नगर निगम की गाड़ी सड़क किनारे पेड़ पर अटकी हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार लोगों को बचाते हुए यह हादसा हुआ है. गाड़ी को नीचे उतारने के लिए जेसीबी को बुलाना पड़ गया. इसके बाद हवा में झूल रही नगर निगम की गाड़ी को नीचे उतारा गया.
मामला कटघर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा पुल के नजदीक अटल घाट रोड का है. यहां बुधवार के दिन बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नगर निगम परिवर्तन दल की मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. फिर उस पर कुछ इस तरह से फंसी कि मानो हवा में लटकती हुई कोई चीज दिख रही हो. गाड़ी का पीछे वाला एक ही पहिया जमीन पर था, जबकि तीन पहिए हवा में लहरा रहे थे. गाड़ी को पेड़ पर लटका हुआ देख राह चलते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
JCB की मदद से नीचे उतारा
घटना की जानकारी लगते ही नगर निगम प्रशासन की टीम मौके पहुंची. वहीं, घंटों से पेड़ पर लटकी नगर निगम की गाड़ी को जेसीबी की मदद से नीचे उतारा गया. ड्राइवर की सूझबूझ से पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है. पेड़ पर गाड़ी के लटके होने का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पेड़ पर गाड़ी के लटके होने के दौरान काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा है.
बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा
घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार गाड़ी बाइक सवार को बचाने के दौरान नगर निगम की गाड़ी से पेड़ पर अटक गई. घटना के बाद नगर निगम की गाड़ी का ड्राइवर मौके से भाग गया था. इसके बाद नगर निगम प्रशासन जेसीबी की मदद से गाड़ी निकाल कर ले गया.
Source link