खबर शहर , Gonda: रोडवेज बस ने पीएसी के हेड कांस्टेबल को रौंदा, 40 मीटर तक घिसटती चली गई बाइक – INA

नगर कोतवाली के गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर पीएसी लाइन गेट के पास लखनऊ से आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार मुख्य आरक्षी को रौंद डाला। पीछे से लगी ठोकर से बाइक सवार बस में बाइक के साथ फंस गया और चालक ने उसे 40 मीटर तक घसीटा, जिससे मौके पर ही पीएसी के मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को सुबह कैसरबाग डिपो की बस लखनऊ से बलरामपुर जा रही थी। लखनऊ मार्ग पर पीएसी गेट पर पहुंची थी, तभी ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे गोरख प्रसाद (50) बस की चपेट में आ गये। वह गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के निवासी थे। रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मारी और बाइक के साथ गिरा मुख्य आरक्षी बस में ही फंस गया और घसीटते चला गया। बस चालक ने जब तक ब्रेक लगाई, तब तक बस 40 मीटर . तक बढ़ गई। बस चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना पर नगर कोतवाली की पुलिस पहुंची और बस को पीछे कराकर शव को बाहर निकलवाया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को और पीएसी कमांडेंट कार्यालय को दी। नगर कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और बस को पुलिस थाने ले आई है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button