खबर शहर , Agra News: गंदगी मिलने पर दो मीट की दुकानें कराई बंद – INA
कासगंज। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नगर एवं गंजडुंडवारा में चेकिंग अभियान चलाया। इसमें दो मीट की दुकानों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने पर दुकानों को बंद कराकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नवरात्र पर्व तक मंदिरों के मार्ग में आने वाली मीट की दुकानों को बंद रखने के लिए निर्देशित किया है। दुकानें खुली मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।टीम ने नदरई गेट, बिलराम गेट, सोरों गेट क्षेत्रों में संचालित मीट विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों को चेक किया गया। इसमें अधिकांश दुकानें बंद मिली। टीम ने गंजडुंडवारा के वान मंडी स्थित मीट विक्रेता मल्लू कुरैशी व अयान के प्रतिष्ठान सफाई व्यवस्था बेहतर न मिलने पर दोनों दुकानों को बंद कराया व नोटिस भी दिया। मुख्य खाद्य मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार देव ने बताया कि नवरात्र के बाद दुकानों को चेक किया जाएगा। स्वच्छता नहीं मिलने पर लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।