खबर शहर , जानलेवा हुआ बुखार: बरेली के दुनकी में 48 घंटे में दो लोगों की मौत, कई ग्रामीण बीमार – INA
बरेली जिले में मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच अब संदिग्ध बुखार जान लेने लगा है। शेरगढ़ की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के मजरा दुनकी में बीते 48 घंटे में संदिग्ध बुखार से दो लोगों की मौत हो गई। करीब दर्जनभर लोग बुखार की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसर इससे अनजान बने हुए है।
बृहस्पतिवार को बालक राम (50) की मौत हो गई। उन्हें तेज बुखार था। इससे पूर्व मंगलवार को लोकी राम (45) की भी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव और गंदगी की वजह से गांव के लोग मलेरिया, टाइफाइड की चपेट में हैं। इनमें इंछाराम, सृष्टि, दीपक, रामकली सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के न आने से वे मजबूरी में झोलाछाप से इलाज करवा रहे हैं। बुखार के प्रकोप के बाद भी गांव में साफ-सफाई और दवा का छिड़काव नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हैं।