यूपी- अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या पर आया मायावती का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा – INA
अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों (टीचर, पत्नी और 2 बच्चे) की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. सीएम योगी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. यह घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
वहीं, अब इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती का भी बयान सामने आया है. बसपा चीफ ने अमेठी की घटना पर चिंता जाहिर की है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद और चिंताजनक है. सरकार दोषियों और वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें.
यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2024
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.