यूपी- ‘7 गोलियों में परिवार खत्म’, अमेठी मर्डर केस में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट – INA
उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित टीचर के परिवार की हत्या का मामला सुर्खियों में है. कातिल कौन है, अभी तक मामले में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन इसी बीच मृतक टीचर के पिता ने चंदन वर्मा नामक शख्स के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए FIR जरूर दर्ज करवा दी है. पुलिस इस हत्याकांड की बारीकी से जांच कर रही है. उधर अब चारों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. इसमें पता चला है कि कातिल ने परिवार को कुल सात गोलियां मारी थीं.
दो डाक्टरों के पैनल ने चारों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की है. डॉक्टरों के मुताबिक- दलित शिक्षक सुनील भारती को तीन गोली लगीं, पत्नी पूनम को दो गोलियां,और दोनों बच्चों को एक-एक गोली लगी है. यानि कुल 7 गोलियां लगीं और भारती परिवार खत्म हो गया.
गुरुवार की रात को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. टीचर सुनील भारती सिंहपुर ब्लॉक के पनौहना कंपोजिट विद्यालय में पढ़ाता था. उसकी बीवी और दो बच्चे भी यहीं रहते थे. परिवार नेअहोरवा भवानी में श्री सत्यब्रत अवस्थी के मकान में किराए पर मकान लिया था. गुरुवार रात को इस परिवार को गोलियों से भूनकर मार डाला गया. हत्या का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है.
18 अगस्त को दर्ज करवाई थी FIR
लेकिन सुनील के पिता रामगोपाल ने रायबरेली निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रामगोपाल द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक, जब सुनील राय बरेली में रहता था तो वहां उसका चंदन वर्मा से विवाद हुआ था. अगस्त महीने की 18 तारीख को सुनील की पत्नी पूनम रायबरेली के सुमित्रा हॉस्पिटल में अपनी बेटी को दिखाने गई थी. वहां से लौटते समय रायबरेली शहर कोतवाली में पूनम ने चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और SC/ST का मामला दर्ज करवाया था. तब पूनम ने शिकायत में यह भी कहा गया था कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है तो चंदन वर्मा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
कितने लोगों ने की हत्या?
फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि हत्याकांड को किसी एक शख्स ने या ज्यादा लोगों ने अंजाम दिया है. चंदन से पूछताछ की जाएगी. साथ ही राय बरेली में जहां सुनील पहले रहता था, वहां जाकर भी पुलिस तफ्तीश करेगी. कहीं हत्याकांड की कड़ी इसी जगह से न जुड़ी हो.
Source link