यूपी- 7वीं क्लास की बच्ची बनी SDM, 8वीं-12वीं की बनी ADM और DM… फिर सुनी लोगों की फरियाद – INA
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस 5 के तहत राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की 12वीं क्लास में पढ़ने वाली रश्मि कसौधन को श्रावस्ती जिले का 1 दिन का जिलाधिकारी बनाया गया. वहीं 8वीं क्लास में पढ़ने वाली प्राची तिवारी को ADM और 7वीं क्लास में पढ़ने वाली रीना को एसडीएम बनाया गया है. अधिकारी की कुर्सियों पर बैठने के बाद तीन छात्राओं ने आम जनता की समस्याएं सुनी है.
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के फेस 5 के तहत महिला और बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे है. इसी क्रम में छात्रों को सशक्त बनाने के लिए श्रावस्ती जिले के राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं को एक दिन के लिए DM, ADM और SDM बनाया गया हैं. 12वीं क्लास में पढ़ने वाली रश्मि कसौधन को डीएम बनाया गया. 8वीं क्लास में पढ़ने वाली प्राची तिवारी को एडीएम और 7वीं क्लास में पढ़ने वाली रीना को एसडीएम सदर बनाया गया है.
तीनों छात्राएं जनता दरबार पहुंची
एक दिन का अधिकारी बनने के बाद तीनों छात्राएं जनता दरबार में पहुंची. इसी दौरान छात्राओं ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. डीएम कुर्सी पर बैठने के बाद रश्मि कसौधन के चेहरे पर एक अलग ही स्तर की खुशी देखने को मिली.एक दिन की डीएम बनी रश्मि ने कहा कि हम पढ़ लिखकर एक उच्च अधिकारी बनना चाहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे.
पहल की हो रही तारीफ
रश्मि बताती है कि आज बहुत अच्छा लगा की सरकार ने हमें एक दिन का डीएम बनाया गया है. सरकार के इस पहल की चारों ओर खूब तारीफ हो रही है. वहीं, अधिकारी बनाए जाने वाली छात्राओं के परिवार के लोग और स्कूल के लोग भी काफी खुश नजर आए हैं.
(रिपोर्ट- अम्मार रिजवी, श्रावस्ती)
Source link